Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
10-Feb-2020

1 भारतीय टीम रविवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल हार गई. इसके साथ ही उसका पांचवां विश्व खिताब जीतने का सपना भी टूट गया है. पड़ोसी बांग्लादेश ने भारत को फाइनल में तीन विकेट से हराया 2 टी20 सीरीज में व्हाइटवॉश का शिकार होने वाली न्यूजीलैंड की टीम भारत से उसी अंदाज में बदला लेने की तैयारी कर रही है. मेजबान टीम भारत को वनडे सीरीज में लगातार दो बार हरा चुकी है. अब दोनों टीमें मंगलवार (11 फरवरी) को माउंट माउंगनुई में तीसरी बार आमने सामने होंगी. 3 पाकिस्तान के 16 साल के तेज गेंदबाद नसीम शाह टेस्ट मैचों में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं. शाह ने बांग्लादेश के साथ यहां के पिंडी इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लगातार गेंदों पर तीन विकेट लेकर अपना नाम रिकार्डबुक में दर्ज करा लिया. 4 सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग के फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया. वर्षा बाधित मैच में रविवार को जोश फिलिप (52) के बाद अपने गेंदबाजों के कसी गेंदबाजी के दम पर सिडनी सिक्सर्स 19 रन से जीत दर्ज की. 5 आधुनिक क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने संन्यास के छह साल बाद एक बार फिर अपने बल्ले का जादू दिखाया. मौका था बुशफायर क्रिकेट मैच का. सचिन इस मैच में तो नहीं खेले, लेकिन ईनिंग ब्रेक के दौरान उन्होंने एक ओवर बैटिंग जरूर की