Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
11-Feb-2020

1 दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है. इसके साथ ही रुझानों के मुताबिक आप एकतरफा जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है. 2 प्रमोशन में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है. लोकसभा में सोमवार को विपक्ष के सांसद कोर्ट की टिप्पणी के बाद केंद्र सरकार पर हमलावर दिखे और सरकार से इस मसले पर पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग की. 3 केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है जब तक जाति व्यवस्था बनी रहेगी तब तक आरक्षण भी बना रहेगा. अनुसूचित जाति और जनजाति के सांसदों के अपने घर में हुई एक बैठक में केंद्रीय मंत्री ने यह बात कही. 4 भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने अपने राज्यसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. पार्टी ने व्हिप जारी कर कहा है कि सांसद अनिवार्य रूप से सदन में मंगलवार को मौजूद रहें. बीजेपी ने कहा है कि सरकार के रुख पर समर्थन के लिए सांसदों का सदन में रहना अनिवार्य है. 5 केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सोमवार को न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य अभियंता यादव सिंह को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने कहा कि उस पर निजी कंपनियों को 116 करोड़ रुपये की परियोजनाएं आवंटित करने का आरोप है. 6 जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए विदेशी दूतों का एक दल इस सप्ताह के अंत में घाटी का दौरा करेगा. इससे पहले अमेरिकी और अफ्रीकी देशों के 16 प्रतिनिधियों ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. 7 राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीएम सरूरी को एक केस की जांच के सिलसिले में समन किया है. सरूरी, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष होने के साथ पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं. 8 केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सोमवार को एक ऐसे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सचिव पी.के. मिश्रा के रूप में पेश किया था. प्रधानमंत्री कार्यालय में सहायक निदेशक पी.के. इस्सार की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया. 9 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का यह पहला दौरा होगा. ट्रंप के भारत दौरे को लेकर व्हाइट हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है और तारीखों की घोषणा भी की गई है. 10 कोरोना का कहर चीन में जारी है. चीन कोरोना से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. वहां चंद दिनों में 1000 बेड और 1500 बेड वाले दो अस्पताल बना दिए गए. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक चीन के तियानजिन यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस की जांच के लिए एक नया टेस्ट विकसित किया गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट महज 15 मिनट में आ जाएगी.