Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Feb-2020

1 हाफिज सईद को 5 साल कैद की सजा पाकिस्तान में लाहौर की एक अदालत ने बुधवार को मुंबई हमले के मुख्य आरोपी और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को टेरर फंडिंग के दो मामले में दोषी पाया। इसके साथ ही अदालत ने 5 साल कैद की सजा सुनाई। 2 16 फरवरी को सीएम पद की शपथ लेंगे केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने वाले अरविंद केजरीवाल को आप विधायक दल का नेता चुन लिया गया। वे 16 फरवरी को रामलीला मैदान में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने बुधवार सुबह राजभवन पहुंचकर उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। 3 निर्भया की मां के एक बार फिर निकले आंसू निर्भया के गुनहगारों का नया डेथ वॉरंट जारी करने की मांग पर ट्रायल कोर्ट में सुनवाई हुई। दोषी को सहायता देने की बात पर निर्भया की मां कोर्ट में रो पड़ीं। उन्होने कोर्ट में कहा- मामले को 7 साल हो चुके हैं। मैं भी इंसान हूं, मेरे अधिकारों का क्या होगा? मैं आपके सामने हाथ जोड़ती हूं, कृपया डेथ वॉरंट जारी कर दीजिए। 4 बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 144.5 रुपए महंगा गैस कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बुधवार से 144.5 रुपए की बढ़ोतरी की है। जनवरी 2014 के बाद से रसोई गैस के दामों में यह सबसे बड़ा इजाफा है। 5 आज़मगढ़ में सीएए प्रदर्शनकारियों से मिलीं प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ पहुंची। यहाँ उन्होंने बिलरियागंज कस्बे में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात की। 6 कश्मीर दौरा - 25 देशों के प्रतिनिधि घाटी पहुंचे जर्मनी, कनाडा, फ्रांस और अफगानिस्तान समेत 25 देशों के राजनयिक बुधवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। यह प्रतिनिधिमंडल अनुच्छेद 370 हटाए जाने के छह महीने बाद जमीनी हालात का जायजा लेने पहुंचा है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रतिनिधियों का दल बारामूला, श्रीनगर और जम्मू के दौरे पर भी निकला। 7 छिंदवाड़ा- छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के हटाए जाने का विरोध मध्‍यप्रदेश के छिंदवाड़ा में शिवसेना के कार्यकताओं व अन्‍य संगठनों ने राज्‍य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है। इस क्रम में छिंदवाड़ा-नागपुर हाइवे को जाम कर दिया। छिंदवाड़ा के एडीएम ने कहा, ‘प्रतिमा को बिना अनुमति के ही स्थल पर रखा गया। मामले की जांच जारी है।’ 8 आधिकारिक वेबसाइट से एनआरसी की अंतिम सूची गायब हुई असम में तैयार हुई एनआरसी की अंतिम सूची आधिकारिक वेबसाइट से गायब हो गई है। हालांकि, केंद्र सरकार ने सूची ऑफलाइन होने को तकनीकी गड़बड़ी बताते हुए, पूरा डेटा सुरक्षित होने का दावा किया और कहा कि जल्द ही इसका समाधान कर लिया जाएगा। 9 13वें माइग्रेटरी स्पीसीज कॉन्फ्रेंस के ब्रांड एम्बेसडर बने रणदीप हुड्डा गुजरात के गांधीनगर में 15 से 22 फरवरी तक माइग्रेटरी स्पीसीज पर कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज ऑफ कन्वेंशन होने जा रहा है। भारत पहली बार यूनाइटेड नेशन एनवायरोन्मेंट प्रोग्राम के द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस कन्वेंशन की मेजबानी कर रहा है। इसके लिए रणदीप हुड्‌डा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। 10 लगातार दूसरे दिन फायदे में रहा शेयर बाजार शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन फायदे में रहा। सेंसेक्स 350 अंक की बढ़त के साथ 41,566 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 94 प्वाइंट ऊपर 12,201 पर हुई। विश्लेषकों के मुताबिक विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत मिलने से भारतीय बाजार में खरीदारी हुई।