1 कोरोना वायरस के प्रति सरकार पूरी तरह सतर्क - डॉ. हर्षवर्धन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के प्रति सरकार पूरी तरह सतर्क है। अबतक एयरपोर्ट पर ठाई लाख से ज्यादा यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है। इसके अलावा 2 बड़े और 65 छोटे बंदरगाहों पर भी स्क्रीनिंग की गई। 2 विदेशी प्रतिनिधिमंडल कश्मीर दौरे के दूसरे दिन जम्मू पहुंचा 25 सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल अपने कश्मीर दौरे के दूसरे दिन आज जम्मू पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन से मुलाकात की। उन्हें राज्य की सुरक्षा स्थितियों से अवगत कराया गया। इसके बाद वे जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट परिसरपहुंचे जहां उन्होंने चीफ जस्टिस गीता मित्तल से मुलाकातकी। 3 प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदलकर सुषमा स्वराज भवन हुआ मोदी सरकार ने प्रवासी भारतीय केंद्र कानाम बदलकर सुषमा स्वराज भवन रखा नरेंद्र मोदी सरकार ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मोदी सरकार ने दिल्लीस्थित प्रवासी भारतीय केंद्र का नाम बदलकर सुषमास्वराज भवन कर दिया है। साथ ही फॉरेन सर्विस इंस्टीट्यूट का भी नाम बदलकर सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेनसर्विस कर दिया है। बता दें कि पिछले साल अगस्त महीनेमें ही सुषमा स्वराज का निधन हो गया था। 4 फरवरीको सुषमा स्वराज की जन्म जयंती है। 4 पीएल पुनिया ने नाथूराम गोडसे से की पीएम मोदी की तुलना छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे से की है। गुरुवार को पुनिया ने कहा कि मोदी और गोडसे में एक समानता है। जिस तरह गोडसे ने गोली मारने से पहले गांधी के पैर छुए, उसी तरह मोदी ने सदन और संविधान पर माथा टेका। आज इन दोनों ही व्यवस्थाओं को समाप्त किया जा रहा है। 5 सेंसेक्स 106 अंक गिरकर 41460 पर, निफ्टी 26 प्वाइंट नीचे 12174 पर बंद शेयर बाजार लगातार दो दिन बढ़त के बाद गुरुवार को नुकसान में रहा। सेंसेक्स 106.11 अंक की गिरावट के साथ 41,459.79 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 26.55 प्वाइंट नीचे 12,174.65 पर हुई। विश्लेषकों के मुताबिक महंगाई दर बढ़ने और औद्योगिक उत्पादन में गिरावट की वजह से बाजार में बिकवाली हुई।