1 महिला टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम एक सप्ताह बाद खिताबी जंग का आगाज करेगी.टीम अपने अभियान की शुरुआत सिडनी में आगामी शुक्रवार 21 फरवरी से करेगी 2 19 साल लंबे इंतजार के बाद ब्रिटेन (लंदन) से प्रत्यार्पित कराकर इंटरनेशनल क्रिकेट सट्टेबाज संजीव चावला उर्फ संजय गुरुवार को दिल्ली ले आया गया. चावला के भारत पहुंचते ही एक और सनसनीखेज खुलासा हो गया. यह खुलासा उन्होंने गुरुवार रात आईएएनएस के साथ विशेष बातचीत में किया. 3 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को विश्व कप जिताने वाले पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है. क्लार्क और उनकी पत्नी काइली बैक अपनी सात साल के वैवाहिक जीवन के बाद एक दूसरे से अगल होने पर सहमत हो गए हैं. 4 अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. लगभग एक साल बाद अपना पहला मैच खेलने उतरे स्टेन ने बुधवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की 5 भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ की बजाए शुबमान गिल को मौका देना चाहिए।