Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
15-Feb-2020

1 सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 1.47 लाख करोड़ रुपए नहीं चुकाने पर क्रोध जताते हुए कहा है कि देश में कानून नहीं बचा, पैसे के दम पर हमारे आदेश रोके जा रहे हैं, कोर्ट बंद कर दो अब देश छोड़ना ही बेहतर है। 2 पुलवामा हमले के 1 वर्ष बाद भी इस हमले को लेकर जांच शून्य में अटकी हुई है। इस मामले से जुड़े पांच साजिशकर्ता मुठभेड़ में मारे गए हैं। लेकिन एनआईए को जांच में कुछ नहीं मिला है। हमले में इस्तेमाल कार का असली मालिक सज्जाद भट्ट भी मुठभेड़ में मारा गया है। 3 केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि उन्होंने कभी भी केजरीवाल को आतंकवादी नहीं कहा था। उन्होंने पुणे में एक कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली चुनाव से कांग्रेस का अचानक गायब हो जाना भाजपा की हार का कारण बना। 4 पदोन्नति में आरक्षण को लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे सभी मामलों को न्यायिक समीक्षा से बचाने के लिए नौवीं अनुसूची में शामिल करना चाहिए। 5 निर्भया के चार गुनहगारों में से एक विनय शर्मा मानसिक रोगी नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने दया याचिका खारिज करने के राष्ट्रपति के निर्णय को चुनौती देने वाली उसकी याचिका की शुक्रवार को खारिज कर दी। 6 कश्मीर को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के दिए बयान पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. भारत ने तुर्की से आंतरिक मामले में दखन न देने की बात कही है. 7 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के उद्घाटन की सूचना न दिए जाने से वह आहत हैं, क्योंकि इस परियोजना को मंजूरी उस दौरान मिली थी, जब वह रेलमंत्री थीं. 8 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बाहरवीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है. इस बार बोर्ड परीक्षाओं के लिए सरकार ने खास तैयारियां की है. 9 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के झूठ बोलने से देश की अनेक संस्थाएं परेशान हैं। देश के अटार्नी जनरल ने भी कहा है कि फिजूल के बयान और ट्वीट बंद करें तो हम कुछ काम कर सकते हैं। ट्रंप ने 827 दिन में 10 हजार बार झूठ बोला है। पेंटागन भी उनके झूठ को पलट चुका है। 10 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान की कार का ड्राइवर बन के उनकी कार चलाई जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया। बाद में तुर्की के राष्ट्रपति ने कश्मीर पर चौथी बार पाक का समर्थन किया।