1 टी20 और वनडे सीरीज में दो-दो हाथ करने के बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अब टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट गई हैं. इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेटर अभ्यास मैच खेल रहे हैं. इंडियंस के नाम से उतरी भारतीय टीम शुक्रवार को अभ्यास मैच के पहले ही दिन 263 रन ही बना सकी. 2 भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में भारत के नियमित ओपनर रोहित शर्मा नहीं होंगे. वे चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हैं. रोहित का जगह लेने के लिए पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल के बीच प्रतिस्पर्धा भी चल रही है. 3 विराट कोहली ने कहा है कि वेे अपनी इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरू के नए लोगो से काफी खुश हैं. टीम ने शुक्रवार को अपना नया लोगो लांच किया है, जिसमें सोने के रंग का शेर है. 4 एक दिन पहले इंग्लैंड से भारत लाए गए बुकी संजीव चावला ने पुलिस कस्टडी में भेजे जाने के पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. उसने इस फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अपील दायर की है. 5 टॉम कूरेन ने इंग्लैंड को शुक्रवार को दूसरे इंटरनेशनल टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 2 रनों से शानदार जीत दिलाई। बेन स्टोक्स और मोईन अली की आक्रामक पारियों से इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 204 रन बनाए। इसके जवाब में कप्तान क्विंटन डी कॉक के अर्द्धशतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट पर 202 रन ही बना पाया।