Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-Feb-2020

1 दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने वाले अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि चुनाव के दौरान विरोधियों ने जो कुछ भी भला बुरा कहा उसके लिए सबको माफ करता हूं. केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहते हैं. 2 केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में ऑटोवाले, रेहड़ी वाले और छात्रों को अतिथि बनाया गया. उन्होंने मुफ्त खोरी के बयानों पर कहा कि उस मुख्यमंत्री पर लानत है जो पढ़ाई और इलाज के पैसे भी ले. 3 दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में 2 माह से ज्यादा समय से धरना-प्रदर्शन कर रही महिलाओं की केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई. समय नहीं मिलने से महिलाओं ने उनके आवास तक अपना मार्च भी टाल दिया और पुलिस से बातचीत के बाद लौट गईं. 4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में अलग-अलग कार्यक्रमों में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और कहा कि उनकी सरकार अनुच्छेद 370 तथा नागरिकता संशोधन विधेयक पर अडिग है. 5 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वीडियो ट्वीट करके लिखा है कि देखिए कैसे दिल्ली पुलिस पढ़ने वाले छात्रों को अंधाधुंध पीट रही है. उन्होंने लिखा कि एक लड़का किताब दिखा रहा है लेकिन पुलिस वाले लाठियां चलाए जा रहे हैं, गृहमंत्री और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने झूठ बोला कि जवानों ने लाइब्रेरी में घुसकर किसी को नहीं पीटा. 6 गृहमंत्री मंत्री अमित शाह के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी बोला है कि चुनाव के दौरान भाषा पर संयम रखना जरूरी है. पासवान ने कहा है कि चुनाव में बिगड़े बोल से वोट बैंक खिसकता है. 7 महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने चुनौती दी है कि राज्य में सत्तासीन गठबंधन में अगर दम है तो फिर से चुनाव करा ले भाजपा अकेले ही गठबंधन पर भारी पड़ेगी. 8 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अहमदाबाद कार्यक्रम और रोड शो की टीम में बदलाव करते हुए अब इसे श् केम छो ट्रंप श् ना कहकर श् नमस्ते ट्रंप श् कहा जाएगा. इस तरह ट्रंप दंपत्ति का 22 किलोमीटर का रोड शो श् इंडिया शो श् और श् विविधता में एकता श् नाम से पहचाना जाएगा. 9 जापान के योकोहामा तट के पास खड़े किए गए जहाज पर कोरोनावायरस ने 70 और लोगों को अपना शिकार बना लिया है, इस प्रकार संक्रमण पीड़ितों की संख्या बढ़कर 355 हो गई है. नए संक्रमित लोगों में 2 भारतीय भी शामिल हैं. 10 ईरान की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाते हुए विरोधियों ने राकेट दागे. बीते 4 माह में अमेरिकी दूतावास पर यह 19वां हमला है. अक्टूबर में सैन्य कमांडर सुलेमानी को अमेरिका ने मार दिया था तब से तनाव है.