1 सुप्रीम कोर्ट ने सेना में महिला अफसरों को कमांड पोस्टिंग देने के रास्ते खोल दिए हैं. कोर्ट ने आदेश दिया है कि महिलाओं को 3 महीने में स्थाई कमीशन दिया जाए. हालांकि कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह आदेश कॉम्बैट किया ने सीधे युद्ध में तनवा लीविंग पर लागू नहीं होगा. 2 निर्भया के दरिंदों को फांसी देने के लिए अब तीसरा डेथ वारंट जारी किया गया है, लेकिन सवाल वही है की नई तारीख 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी हो पाएगी या नहीं? इधर दरिंदों ने फांसी टालने के लिए नए हथकंडे अपनाए हैं दोषी विनय भूख हड़ताल पर बैठ गया है. 3 नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने की याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि प्रश्नों का मौलिक अधिकार है लेकिन हम लड़कों के बंद होने से परेशान हैं, इसे जारी नहीं रहने दिया जा सकता. कोर्ट ने कहा कि अधिकारों और कर्तव्य के बीच संतुलन जरूरी है. 4 जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में दिसंबर में पुलिस कार्यवाही में घायल छात्र चयन मुजीब ने पुलिस कार्रवाई में घायल होने के बाद सरकार से दो करोड़ रुपए की मुआवजे की मांग की है. उसका कहना है कि पुलिस की कार्रवाई में उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया. 5 केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपए की राशि जुटाएगी. किसके लिए देशभर में 54 शीर्षक सर प्रचार अभियान चला रहे हैं. उद्योग जगत को 6000 एकड़ जमीन की पेशकश की गई है, वहीं स्टाफ ड्यूटी पर 100ः छूट तथा अबाधित इंटरनेट सेवा प्रदान करने की बात भी कही जा रही है. 6 कश्मीर मामलों की ब्रिटिश संसदीय समिति की प्रमुख डेबी अब्राहम ने दावा किया है कि वैध पासपोर्ट और वीजा होने के बाद भी दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें रोककर आगे नहीं जाने दिया गया बाद में दुबई वापस भेज दिया गया. 7 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि गांधीजी के सपने साकार होना शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अगले 20 साल में नई पीढ़ी इस गर्व से कह सकेगी कि बापू के सपनों का भारत बन गया है. 8 चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने का एक ही आने वाले वक्त में दक्षिण और उत्तरी सीमाओं पर सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए 2 से 5 थिएटर कमांड बनाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि वायु रक्षा कमांड के पास सभी लंबी दूरी की मिसाइलों का जिम्मा होगा. 9 चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1770 पहुंच गई है. इस बीमारी से लड़ने के लिए चीन ने नब्बे हजार करोड रुपए का खर्च किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का फैलना ग्लोबल इमरजेंसी है और इसका असर अप्रैल तक रह सकता है. 10 पाकिस्तान के पीओके स्थित बालाकोट में कई आतंकी कैंप फिर से सक्रिय हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, भारत पर हमले के लिए मसूद अजहर का साला 27 आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है