Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Feb-2020

1 राममंदिर निर्माण को लेकर गठित ट्रस्ट की बैठक वरिष्ठ वकील पारासरन के निवास पर होगी. इस बैठक में अयोध्या के श्री राम मंदिर के मॉडल पर आज फैसला संभव है. वहीं विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय को भी इस ट्रस्ट का सदस्य बनाया जा सकता है. 2 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सफाई दी है कि भीमा - कोरेगांव मामले की जांच केंद्र सरकार को नहीं सौंपी जाएगी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र को एल्गार केस दिया गया है, यह दोनों अलग-अलग मामले हैं. 3 नीतीश कुमार से अलग हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार के विकास के लिए हमें सशक्त नेता चाहिए पिछलग्गू नहीं. उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि नीतीश कुमार गोडसे की विचारधारा वाले लोगों के साथ हैं. 4 एयरपोर्ट से वापस लौटाई गई ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम्स को लेकर कांग्रेस में दो फाड़ हो गई है. अभिषेक मनु सिंघवी ने जहां मामले में सरकार का समर्थन किया है वहीं शशि थरूर ने सांसद को वापस लौटाए जाने के कदम का विरोध किया है. 5 मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने अपनी किताब में दावा किया है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा मुंबई हमले को हिंदू आतंकवाद के तौर पर प्रोजेक्ट करना चाहता था. उन्होंने अपनी किताब में कई खुलासे किए हैं, जिसमें से एक यह भी है कि इंद्राणी और पीटर मुखर्जी को कमिश्नर रहे अहमद पहले से ही जानते थे. 6 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हिंदुओं को जागरूक होना चाहिए लेकिन किसी के खिलाफ नहीं. भागवत ने कहा कि हिंदुओं को प्रतिक्रियावादी नहीं होना चाहिए, हम किसी पर संदेह नहीं करते. 7 राजनीतिक जुगाड़ के महारथी अमर सिंह ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर अमिताभ बच्चन का श्रद्धा संदेश मिलने के बाद भावुक होकर लिखा कि मैं जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा हूं, मैंने अमित जी और उनके परिवार के प्रति जो भी शब्द कहे थे उसके लिए मुझे पश्चाताप है. अमर सिंह सिंगापुर में इलाज करवा रहे हैं. 8 चुनाव आयोग मतदाता सूची या मतदाता को उसके आधार नंबर से जोड़ने की तैयारी कर रहा है, इसके अलावा पेड न्यूज और झूठे हलफनामे को चुनावी अपराध मानने के लिए कानून में बदलाव की तैयारी भी है. इस सिलसिले में चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों ने कानून मंत्रालय के अधिकारियों के साथ चर्चा की है. 9 पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को जहां छुपा कर रखा है वहां पुलिस भी नहीं जा सकती. बताया जाता है कि वह लापता नहीं हुआ है बल्कि बहावलपुर के मदरसे में है जो जैश का नया मुख्यालय है. मसूद प्रतिबंध के बावजूद भी सक्रिय है और हिज्बुल सरगना सलाउद्दीन के संपर्क में रहता है. 10 जर्मनी में मुस्लिम प्रवासियों को शरण देने के मुद्दे पर एक तरफ समर्थन में प्रदर्शन हुआ तो दूसरी तरफ विरोध में भी लोग सड़कों पर उतरे. वहीं इस बारे में टिप्पणी करते हुए चांसलर अंगेला मर्केल ने कहा है कि इस्लाम विरोधी नेता पूर्वाग्रह के शिकार हैं.