Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
19-Feb-2020

1 भारत के सुनील कुमार ने एशियाई कुश्ती चौंपियनशिप गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. चौंपियन शिप के पहले दिन मंगलवार को सुनील ने ग्रीको रोमन फाइनल में जीत हासिल की और इस श्रेणी में गोल्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए 2 भारतीय कबड्डी टीम के पाकिस्तान जाने के मामले ने काफी तूल पकड़ा हंगामा तब और हुआ जब टीम पाकिस्तान से फाइनल में हार गई और वहां के पीएम ने भी बधाई संदेश ट्वीट कर डाला. अब केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया से मामले की जांच करने को कहा है 3 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने बताया है कि क्रिकेट इतिहास में तीन बड़े बल्लेबाजों ने बड़ा बदलाव किया है. इसमें इंजमाम ने सचिन तेंदलुकर विराट कोहली एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं किया है. 4 आईपीएल 2020 का लीग चरण का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। लीग की शुरुआत से पहले 25 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल ऑल स्टार मैच खेला जाएगा। चौरिटी के लिए आयोजित किए जाने वाले इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा को एम एस धोनी के नेतृत्व में खेलते हुए देखा जा सकता है। 5 न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं. 35 साल के इस बल्लेबाज ने कहा है कि वे 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी खेल सकते हैं.