1 अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष आंदोलन के मुखिया रहे महंत नृत्य गोपाल दास को चुना गया है. वहीं विहिप के उपाध्यक्ष चंपत राय को महासचिव चुना गया है. ट्रस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र निर्माण समिति के प्रमुख बनाए गए हैं. 2 दिल्ली के शाहीन बाग में मध्यस्थों की सड़क खुलवाने की कोशिश नाकाम रही है. 2 घंटे की बातचीत के बाद प्रदर्शनकारियों ने वार्ताकारों से साफ कह दिया कि वह प्रदर्शन स्थल से नहीं हटेंगे. वार्ताकारों ने कहा कि चर्चा मीडिया के सामने नहीं होगी लेकिन प्रदर्शनकारी मीडिया के सामने बातचीत पर अड़े रहे. 3 उत्तरप्रदेश के भदोही से भाजपा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी और उनके भतीजे सहित सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में एफआइआर दर्ज की है. त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने और उनके साथियों ने वर्ष 2017 में महिला के साथ 1 माह तक बार बार दुष्कर्म किया. 4 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अब अनिवार्य के बजाय स्वैच्छिक होगी. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को ही कैबिनेट की बैठक में इस संशोधन को मंजूरी दे दी गई है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बैंक पहले बीमा की रकम में से कर्ज की रकम काट लेते थे अब ऐसा नहीं कर पाएंगे. 5 निर्भया कांड के गुनाहगार विनय शर्मा ने तिहाड़ जेल में कड़ी सुरक्षा वाली जेल में दीवार पर सिर पटक कर खुद को घायल करने की कोशिश की, हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे गंभीर रूप से घायल होने से बचा लिया. डॉक्टरों ने उसकी मरहम - पट्टी कर दी है. 6 जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिजबुल के एक कमांडर सहित तीन आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफल, एक पिस्टल और दो ग्रेनेड मिले हैं. 7 नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी और मुख्य सूचना आयुक्त विमल जुल्का की नियुक्तियों पर कांग्रेस भड़क गई है. पार्टी ने इनकी नियुक्ति प्रक्रिया को अवैध, गैरकानूनी और असंवैधानिक बताते हुए तत्काल रद्द करने की मांग की है. 8 सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को प्रदूषण पर चिंता जताते हुए सरकारी अधिकारियों के जवाब पर असंतोष प्रकट किया. प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोर्ट में आकर इलेक्ट्रिक वाहनों पर योजना की जानकारी दें, हालांकि उन्होंने इसका कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया. 9 जर्मनी में हनाऊ शहर में देर रात दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग हुई. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में अभी जारी है. हनाऊ के शिशा बार में दो अज्ञात हमलावरों ने लोगों पर गोलीबारी की. 10 बलोच सशस्त्र बलों के एक साझा हमले में 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे जाने की खबर सामने आई है. मंगलवार रात को हुए इस हमले में पाकिस्तानी सेना की चौकियां पूरी तरह तबाह हो गईं और भारी मात्रा में गोला- बारूद भी बलोच लड़ाकों के हाथ लग गया.