1 महंत नृत्य गोपाल दास पर असदुद्दीन ओवैसी का तंज महंत नृत्य गोपाल दास को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि न्यू इंडिया में आपका स्वागत है, जहां आपराधिक कृत्यों को सम्मानित किया जाता है. 2 दलितों पर अत्याचार को राहुल गांधी ने बताया भयावह राजस्थान के नागौर जिले में दलित युवकों के साथ हुई बर्बरता को राहुल गांधी ने भयावह और घिनौना बताते हुए राज्य सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है. बता दें कि नागौर में दलित युवक को चोरी के आरोप में बुरी तरह पीटा गया था और उसके गुप्तांग में पेट्रोल डाला गया था. 3 निर्भया के गुनहगार का नया पैंतरा निर्भया के गुनहगार फांसी से बचने के लिए हर रोज नए पैंतरे अपना रहे हैं. अब दोषी विनय शर्मा की ओर से उसके वकील एपी सिंह ने याचिका दाखिल की है. इस याचिका में विनय की मानसिक स्थिति को खराब बताते हुए उसका इलाज कराने की मांग की गई है. 4 चिन्मयानंद की जमानत के खिलाफ ैब् में याचिका यौन शोषण केस के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. पीड़िता ने कहा कि चिन्मयानंद की वजह से उसकी जान को खतरा है. पीड़िता की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. अब कोर्ट मामले की सुनवाई सोमवार को करेगा. 5 चीन नहीं जाएगा कोई यात्री विमान एयर इंडिया ने चीन के लिए सभी उड़ानें फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया है. एयर इंडिया के फैसले के मुताबिक, 20 जून तक के लिए चीन की सभी उड़ानें स्थगित रहेंगी.