Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
21-Feb-2020

1 सेना भवन में बनेंगे 6014 ऑफिस दिल्ली में सेना के नए भवन का आज भूमि पूजन हुआ. खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे. पूजा पाठ के साथ उस भवन की नींव रखी गई, जहां भारतीय सेना का मुख्यालय बनेगा. 7.5 लाख वर्ग मीटर में बनने वाले इस भवन से सारे सैन्य एक्शन पर नजर रखी जा सकेगी. माना जा रहा है कि पांच साल में ये भवन बनकर तैयार होगा. 2 नोएडा पुलिस ने प्रदर्शन के कारण 69 दिन से बंद रास्ता 2 घंटे के लिए खोला नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में शाहीन बाग में प्रदर्शन के चलते 69 दिन से बंद रास्ता 2 घंटे के लिए खोला। नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को महामाया फ्लाईओवर की ओर जाने वाले रास्ते से बैरिकेडिंग हटाई थी। यह रास्ता नोएडा को फरीदाबाद से जोड़ता है। 3 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले मनीष सिसोदिया दिल्ली की सत्ता पर तीसरी बार काबिज होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया के कंधों पर डाल दी है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के वित्त मंत्री का पदभार संभालने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है. इस मुलाकात की जानकारी सिसोदिया ने ट्विट्टर पर साझा की है. 4 डोनाल्ड ट्रंप के साथ बेटी इवांका भी आएंगी भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा सोमवार से शुरू होने वाला है. नई दिल्ली से लेकर अहमदाबाद में उनके दौरे की तैयारियां हो रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी भारत आ रही हैं, इतना ही नहीं ट्रंप की बेटी इवांका और दामाद जेरेड भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे. 5 मशीन के सामने दंड-बैठक से मिलेगा फ्री टिकट वैसे तो रेलवे प्‍लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में मिलता है लेकिन अब आप इसे फ्री में भी हासिल कर सकते हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी मशीन लगाई है जिससे फ्री में आप रेलवे टिकट ले सकेंगे. हालांकि, इसके लिए आपको मशीन के सामने दंड-बैठक लगानी होगी. सिर्फ 180 सेकंड में 30 बार दंड-बैठक लगाने वाले लोग ही फ्री प्लेटफार्म टिकट के लिए पात्र होंगे.