Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
22-Feb-2020

1 मेजबान न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम पर शिकंजा कस लिया है. उसने पहले तो टीम इंडिया को महज 165 रन समेटा. भारत का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने बॉलिंग के बाद बैटिंग भी अच्छी की. उसने महज दो विकेट गंवाकर ही भारत के स्कोर को पार कर लिया है. 2 मेजबान दक्षिण अफ्रीका को शुक्रवार को अपने टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने उसे 107 रन से करारी शिकस्त दी. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया यह मैच कई रिकॉर्ड लेकर आया 3 पूनम यादव की घातक गेंदबाजी से भारत ने शुक्रवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर चार बार के चौंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हरा दिया। भारत ने ग्रुप ए के इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा के 49 रनों की मदद से 4 विकेट पर 132 रन बनाए। 4 बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एशिया इलेवन टीम के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को कप्तान विराट कोहली समते 3 खिलाडीयों के नाम भेजे हैं. विराट कोहली के साथ शिखर धवन, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव का नाम इसमें शामिल है 5 सचिन तेंदुलकर के विदाई मैच में मैन ऑफ द मैच रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने इसकी घोषणा शुक्रवार को की.