1 इटली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीरी-ए और यूरोपा फुटबॉल लीग के मुकाबले खाली स्टेडियम में होंगे। खेल मंत्री विनसेन्जो स्पाडाफोरा ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक के बाद ऐलान किया। खेल मंत्री ने बैठक के बाद कहा कि देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी बर्मिंघम करेगा, लेकिन इसके दो इवेंट आर्चरी और शूटिंग के मुकाबले चंडीगढ़ में खेले जाएंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने 21 से 23 फरवरी तक लंदन में हुई बैठक के बाद इसकी घोषणा की। शूटिंग को 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से हटाने के बाद इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने गेम्स के बहिष्कार की बात कही थी। 3 लिवरपूल ने सोमवार को वेस्ट हैम यूनाइडेट को 3-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही लिवरपूल ने प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी के लगातार 18 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की। उसका अगला मुकाबला शनिवार को वैटफोर्ड से है। अगर लिवरपूल यह मैच जीत लेता है तो लीग में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला क्लब बन जाएगा। सिटी ने अगस्त से दिसंबर 2017 के बीच लगातार 18 मैच जीते थे। 4 नॉर्वे के 60 साल के शो जंपर गेयर गुलिकेसन ने पहली बार एफईआई वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता। स्वीडन में हुए वर्ल्ड कप में गुलिकेसन ने शो-जंपिंग इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। गुलिकेसन 40 साल से ज्यादा समय से शो-जंपिंग कर रहे हैं। लेकिन गोल्ड पहली बार जीता। 5 भारत के टॉप सीड यश फाडते ने फ्रेंच जूनियर स्क्वैश चौम्पियनशिप जीत गए। उन्होंने फाइनल में चेक गणराज्य के सेकेंड सीड मारेक पनासेक को हराया। यह जूनियर स्क्वैश की सबसे पुरानी प्रतियोगिताओं में से एक है। इससे पहले यश ने सेमीफाइनल में फ्रांस के तौफिक मेखाल्फी को पांच सेट तक चले मैच में शिकस्त दी।