1 भारत का न्यूजीलैंड दौरा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. भारतीय टीम शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी. यह सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच होगा. भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच हार चुकी है. उस पर दूसरा टेस्ट जीतने का दबाव है. टीम इंडिया इसके लिए कड़ा अभ्यास कर रही है. 2 भारतीय टीम इस मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है. भारतीय कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को इसके संकेत दिए. उन्होंने खासकर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का जिक्र किया. 3 दिल्ली में फैले दंगों ने 37 लोगों की जान ले ली है. करीब 200 लोग घायल हैं. इन दंगों को राजनीति ने भी खूब हवा दी. आम आदमी पार्टी के एक नेता पर तो हत्या का मुकदमा तक दर्ज कर लिया गया है. भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की चुप्पी बेहद खतरनाक है. 4 इंडियन प्रीमियर लीग की पूर्व चौंपियन राजस्थान रॉयल्स का गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीन दिवसीय प्री-सीजन कैम्प गुरूवार से शुरू हो गया है. राजस्थान रॉयल्स टीम को लीग के आगामी सीजन में अपने दो घरेलू मैच इसी स्टेडियम में खेलने है 5 मनुका ओवल मैदान पर गुरूवार को खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने बांग्लादेश को 86 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.