Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
29-Feb-2020

1 क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहला दिन का दूसरा सत्र मिला जुला रहा. जहां शुरुआत में टीम इंडिया को तगड़े झटके लगे तो बाद में टीम इंडिया के लिए मजबूत साझेदारी करते हुए चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की. 2 आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में मजबूत दिख रही टीम इंडिया के गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 114 रन का लक्ष्य दिया. लंका सेना ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 113 रन बनाए. 3 इस बार एशिया कप की मेजबानी दुबई करेगा और भारत-पाकिस्तान की टीमें इसमें हिस्सा लेंगी. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दुबई में 3 मार्च को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक होनी है. 4 मनुका ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के मैच में इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान टीम को 42 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. 5 हार्दिक पांड्या ने चार महीनों बाद शुक्रवार को स्पर्धात्मक क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की। हार्दिक पांड्या ने डीवाय पाटिल टी20 कप में दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने चौकों-छक्कों की झड़ी लगाई और फिर 3 विकेट भी लिए।