Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
03-Mar-2020

1 न्यूजीलैंड दौरे पर बल्ले से नाकाम रहे विराट कोहली का पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने खुलकर बचाव किया है। इंजमाम के मुताबिक, कोहली की तकनीक पर सवाल उठाने वालों को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। हक ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान की बैटिंग तकनीक में कोई दिक्कत नहीं है। अगर कोहली की टेक्नीक खराब होती तो वो 70 शतक नहीं बना पाता। 2 न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से हार के बावजूद भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर बरकरार है। अपने घर में भारत को क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। कीवी टीम को दो स्थान का फायदा हुआ है। टीम इंडिया के 116 और न्यूजीलैंड के 110 रैटिंग हैं। ऑस्ट्रेलिया 108 रैटिंग के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई। 3 भारतीय महिला टीम चौथी बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। लेकिन टीम कभी फाइनल में जगह नहीं बना सकी। टीम 2009, 2010 और 2018 में भी सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन किसी भी मैच में 120 रन का स्कोर नहीं बना सकी। ऐसे में इस बार टीम को फाइनल में पहुंचना है तो बल्लेबाजी पर विशेष ध्यान देना होगा। लीग के चारों मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं, लेकिन किसी भी मैच में टीम 150 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी। 4 भारतीय हॉकी टीम एफआईएच हॉकी प्रो लीग में अच्छे प्रदर्शन के दम पर वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। भारत के 2064 अंक हैं। उसने ओलिंपिक चौम्पियन अर्जेंटीना को पीछे छोड़ा है। उसके 1964 अंक हैं। एफआईएच की ताजा रैंकिंग में वर्ल्ड चौम्पियन बेल्जियम (2481 अंक) का शीर्ष स्थान बरकरार है। 5 मैनचेस्टर सिटी ने कारबाओ कप यानी इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) कप जीत लिया है। मैनचेस्टर सिटी ने वेंबले स्टेडियम में एस्टन विला को 2-1 से हराया। सर्जियो एगुएरो ने 20वें और रोड्री ने 30वें मिनट में गोल किया जबकि एस्टन विला के मवाना समाटा ने 41वें मिनट में गोल किया। दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। मैनचेस्टर सिटी ने लगातार तीसरी बार लीग कप जीता।