Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
04-Mar-2020

1 भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को हराने और पहला फाइनल खेलने का मौका है। टूर्नामेंट में भारत अब तक इंग्लैंड को हरा नहीं पाया है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले हुए हैं। 2 आईसीसी ने बुधवार को महिला टी-20 की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की। इसमें 16 साल की भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा 19 स्थान की छलांग लगाकर टॉप पर पहुंच गईं। उनके 761 पॉइंट हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को एक पायदान नीचे खिसका दिया। टॉप-10 बल्लेबाजों में स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज को 2 स्थान का नुकसान हुआ। मंधाना छठे और जेमिमा 9वें नंबर पर पहुंच गईं। 3 चोट के कारण 5 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 37 गेंद पर शानदार शतक लगाया। डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट के एक मुकाबले में पंड्या ने मंगलवार को 39 गेंद पर 105 रन की आक्रामक पारी खेली। रिलायंस-1 से खेलते हुए पंड्या ने पारी में 8 चौके और 10 छक्के लगाए। 4 वुमन अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में 14 साल की पारुषि प्रभाकर डोमेस्टिक क्रिकेट मेें शतक लगाकर सबसे यंगेस्ट क्रिकेटर बन गई हैं। चंडीगढ़ की ओर् से खेलते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। अपने खेल से इस खिलाड़ी ने सिलेक्टर्स की तरफ ध्यान भी खींचा है। पारुषि चंडीगढ़ टीम के प्लेट ग्रुप में खेेल रही हैं। 5 कोरोनावायरस के कारण जापान से ओलिंपिक की मेजबानी छिन सकती है। ओलिंपिक मामलों के मंत्री सीको हाशिमोतो ने संसद में मंगलवार को यह बात कही। उन्होंने बताया कि खेलों के आयोजन से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट में कहा गया है कि अगर यह गेम्स 2020 में नहीं होते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ (आईओसी) इसकी मेजबानी छीन सकती है।