1 भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. इसके साथ ही भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. हरमनप्रीत कौर की टीम को ग्रुप स्टेज में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर फाइनल में जगह मिली. 2 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने भारत को उनसे अधिक देखा है. हरभजन ने रोड्स से कहा कि अगली बार वह उन्हें भी साथ लेकर जाएं 3 वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड 500 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह मुकाम बुधवार को श्रीलंका के साथ खेले गए मैच में हासिल किया. सबसे ज्यादा टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ही आगे हैं. 4 बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने खाली पड़े दो चयनकर्ताओं के पदों के लिए पूर्व स्पिनर सुनील जोशी और पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह के नामों की सिफारिश की है. मदन लाल आर.पी. सिंह और सुलक्षणा नाइक की सीएसी ने यह फैसला किया 5 सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के पांचवें और अंतिम दिन गुजरात को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. कप्तान जयदेव उनादकट की घातक गेंदबाजी के दम पर बुधवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात को 92 रन से मात दी.