1 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने का भारत का सपना रविवार को टूट गया. भारतीय महिला टीम को फाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार यह खिताब जीता. 2 टीम के इस शानदार प्रयास पर देश भर से टीम को बधाइयां मिल रही हैं. इसमें टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी टीम के लिए एक खास संदेश दिया है. गंभीर ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया है कि उन्होंने देश के लिए कितना बड़ा काम किया है. 3 कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो बार खिताब जीता है. इस सीजन के लिए टीम ने कई बड़े बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और इंग्लैंड टीम के चौंपियन कप्तान इयोन मोर्गन को भी कोलकाता टीम में शामिल किया गया हैं. 4 जीलैंड में सीरीज हारकर लौटी भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हो गया है. बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम में हार्दिक पांड्या भुवनेश्वर और शिखर धवन की वापसी हुई है. 5 मार्च के आखिर में शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग पर कोरोनावायरस का असर पड़ सकता है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि देश भर में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आईपीएल का आयोजन बाद में किया जाएग