Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
13-Mar-2020

1 कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले बाकी 2 वनडे मैचों के लिए ये फैसला लिया है कि ये मुकाबले बिना दर्शकों की मौजूदगी में होंगे. 2 भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए महिला टी-20 विश्व कप फाइनल में एक दर्शक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने गुरुवार एक बयान जारी किया. 3 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. इन दोनों टीमों के बीच गुरुवार को होने वाला वनडे मुकाबला शुरू होने से पहले ही रद्द हो गया. यह मैच धर्मशाला में खेला जाना था, जहां दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. 4 कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया के प्रमुख खिलाड़ी भी आने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है। 5 इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर दुबई में मार्च के अंत में होने वाली अपनी बोर्ड मीटिंग को अब कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए कराने का फैसला किया है।