Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
17-Mar-2020

1 दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल पर कोरोना वायरस की बड़ी मार पड़ी है. 29 मार्च से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. अब इसकी सभी टीमों ने अपने ट्रेनिंग कैंप पर भी विराम लगा दिया है. 2 देश में कोरोना वायरस के असर को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने लगे हैं. इस कड़ी में बीसीसीआई ने अपना मुंबई स्थित मुख्यालय मंगलवार से बंद कर दिया है और अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कह दिया है. 3 पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर का मानना है कि भारत की तरक्की रास्ता का पाकिस्तान से होकर जाती है और भारत पाकिस्तान के साथ काम करने के लिए मरा जा रहा है. अख्तर ने रिटायर होने के बाद भारत में एक कमेंटेटर के तौर पर काम किया है. 4 वहीं हॉकी इंडिया ने अपनी जूनियर और सब जूनियर नेशनल चौंपियनशिप को टालने के बाद उनकी नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. हॉकी इंडिया ने सोमवार को ही इन खोलों को स्थगित किया था. हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद इस बारे में फैसला किया गया 5 पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा कि सिर्फ भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ही दुनिया में एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं टी 20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने में सक्षम हैं। ब्रैड हॉग ने ट्विटर पर फैंस के सवालों के जवाब देते हुए ऐसा कहा।