1 कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में कई देशों में आना जाना बंद हो रहा है. इसमें कुछ भारतीय खिलाड़ी जो विदेश में हैं अब वापस आ रहे हैं. भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह तुर्की और दक्षिण अफ्रीका में जारी ट्रेनिंग कैम्प को रद्द कर दिया गया है और उन्हें भारत वापस बुला लिया गया है. 2 भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के सेफ हैंड्स चौलेंज अभियान जुड़े हैं, जहां वह कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ धोने की अहमियत बता रहे हैं. 3 कोरोना वायरस के कहर के बाद पाकिस्तान सुपर लीग मंगलवार को रद्द कर दिया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक एक विदेशी खिलाड़ी जो कुछ दिन पहले पाकिस्तान से लौटा था, उसके शरीर में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. 4 पाकिस्तान के मशहूर पूर्व पेसर और वर्तमान गेंदबाजी कोच वकार युनुस का कहना है कि आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चौंपियनशिप का कोई मतलब नहीं है अगर उसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न हों. 5 कोरोना वायरस के कहर ने एक और क्रिकेट टूर्नामेंट पर विराम लगा दिया है. पाकिस्तान में होने वाले टी20 टूर्नामेंट पीएसएल में महज तीन मैच बाकी थे. ये मैच मंगलवार और बुधवार को होने थे. लेकिन पाकिस्तान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इस टूर्नामेंट को आखिरी मौके पर स्थगित करना पड़ा.