दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा भारत 1 ऐसा माना जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम कोरोना वायरस के बाद अपने इंटरनेशनल शेड्यूल की शुरुआत दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी उसके पहले ही नीली जर्सी में नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सितंबर में आईपीएल 2020 की शुरुआत से पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा सकती है। 2 भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जुड़े मुद्दों को उठाने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट दो हफ्ते बाद सुनवाई करेगा. यह मामला प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया था 3 भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी मेहताब हुसैन ने बुधवार को कहा कि वह किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं. कोलकाता मैदान में ‘मिडफील्ड जनरल’ के नाम से मशहूर हुसैन ने कहा कि राजनीति छोड़ने का फैसला व्यक्तिगत है क्योंकि वह राजनीतिक दल में शामिल होने के अचानक लिए गए फैसले से अपने परिवार और शुभचिंतकों को हुई पीड़ा से व्यथित हैं. 4 इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपनी बेस्ट गेंदबाजी आक्रमण उतारेंगे. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मैच शुक्रवार से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू हो रहा है. 5 टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल आज 30 साल के हो गए हैं. उनके बर्थ-डे को भारतीय क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर सेलीब्रेट कर रहे हैं.