स्टुअर्ट ब्रॉड बने 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज 1 इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज बन गए हैं. 2 ऑलराउंडर कुर्टिस कैंफर को इंग्लैंड के खिलाफ 30 जुलाई को होने वाले पहले वनडे क्रिकेट मैच के लिए आयरलैंड की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. एंड्रयू बालबर्नी टीम के कप्तान होंगे, पॉल स्टर्लिंग (च्ंनस ैजपतसपदह) को उपकप्तान बनाया गया है. 3 अनुभवी जेम्स एंडरसन ने कहा कि तेज गेंदबाजी के उनके जोड़ीदार स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले दो मैचों में श्अभूतपूर्वश् गेंदबाजी की है और उनके पास टेस्ट में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका है. 4 टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के शो श्ओपन नेट्स विद मयंकश् में मैदान के अंदर और बाहर की कई सारी चीजों पर बात की. इस शो में मयंक अग्रवाल ने विराट कोहली से खुद को 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुनने के बारे में पूछा. 5 इंग्लैंड ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन कर तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 269 रनों से हरा दिया। 399 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 37.1 ओवरों में मात्र 129 रनों पर सिमट गई।