Business Express 07 08 2020: 1 सितंबर से इस देश के लिए शुरू होंगी उड़ानें व्यापार और अर्थ जगत के समाचार. 7 अगस्त 2020. एशियाई और यूरोपीय बाजारों में गिरावट के कारण घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 74.38 अंकों की गिरावट के साथ 37,951.07 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.5 पॉइंट की गिरावट के साथ 11,186.65 पॉइंट पर खुला। आरबीआई द्वारा मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत दरों से छेड़छाड़ नहीं करने के कारण गुरुवार को सेंसेक्स 362 अंक चढ़ गया, जबकि निफ्टी 11,200 अंक के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक 3.82ः बढ़ा है. इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन रिटेल व कारपोरेट लोन रिस्ट्रक्चर करवाने को मंजूरी दी गई है. इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जो 20 मार्च 2020 से पहले कभी डिफाल्टर नहीं रहे. हर तरह के लोन को रिस्ट्रक्चर किया जा सकेगा, मासिक किस्त कम करा कर लोन की अवधि भी बढ़ाई जा सकती है. दूसरी तरफ सरकार ने सोने पर 75 की बजाय अब 90ः लोन देना स्वीकृत कर लिया है. इससे सोने की मांग में तेजी आ सकती है. एसबीआई 7.50ः पर लोन दे रहा है जो कि सबसे कम है. जुलाई - सितंबर की तिमाही में बढ़ेगी महंगाई. रिजर्व बैंक का कहना है कि जुलाई - सितंबर की तिमाही में महंगाई दर ऊंची रह सकती है. इसके बाद महंगाई दर में कमी देखने को मिलेगी. जून में खुदरा महंगाई ग्रामीण क्षेत्र में 6.20ः और शहरी क्षेत्रों में 5.91ः दर्ज हुई है. कोरोना के कारण सप्लाई चैन गड़बड़ा गई है, इसलिए महंगाई बढ़ रही है. शेयर बाजार में बढ़त. स्टार्टअप को प्राथमिकता देगा आरबीआई भारतीय रिजर्व बैंक ने स्टार्टअप को प्रायोरिटी सेक्टर लेडिंग के दायरे में शामिल कर लिया है. मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की 24वीं बैठक में लिए गए फैसले की घोषणा में आरबीआई ने कहा कि पीएसएल के दिशानिर्देश को व्यापक बनाया गया है. इसके दायरे में स्टार्टअप को भी शामिल कर लिया गया है. एग्रीकल्चर, एमएसएमई, एक्सपोर्ट क्रेडिट, एजुकेशन, हाउसिंग, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, रीन्यूएबल एनर्जी और कुछ अन्य क्षेत्र पीएसएल में पहले से शामिल है. . कोविड-19 के कारण इस समय देश में 50 प्रतिशत स्टार्टअप आर्थिक दिक्कतों से गुजर रहे हैं. जबकि 38 प्रतिशत स्टार्टअप के पास इस समय फंड नहीं है. 12 प्रतिशत के पास एक माह से कम का फंड है. हालांकि दूसरी तरफ कुछ स्टार्टअप ऐसे हैं जिनकी वैल्यूएशन टॉप पर है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन 1.20 लाख करोड़ रुपए के साथ सबसे मूल्यवान स्टार्टअप बना हुआ है. धोखाधड़ी करने वालों पर लगाम लगाएगा आरबीआई. कई बैंक अकाउंट के जरिए लोन लेकर धोखाधड़ी करने वालों पर लगाम कसने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ने बैंकों को निर्देश दिया है कि जिन ग्राहकों के खातों पर पहले से कैश या ओवरड्राफ्ट के जरिए क्रेडिट सुविधा उपलब्ध है, उन ग्राहकों के करंट अकाउंट ना खोले जाएं. आईडीबीआई बैंक लाइफ इंश्योरेंस में 27ः हिस्सेदारी बेचेगा. आईडीबीआई बैंक ने आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में 27 फीसदी हिस्सेदारी 595.30 करोड़ रुपए में बेचेगा. इसके लिए बैंक ने दो अन्य संयुक्त उद्यम भागीदारों एजिस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी और फेडरल बैंक के साथ शेयर खरीद समझौता किया है. समझौते के तहत 23ः हिस्सेदारी एजिस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी और 4ः फेडरल बैंक को बेची जाएगी. ब्रिटिश बैंक में ब्याज दर लगभग शून्य. ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने प्रमुख ब्याज दर को 0.1 फीसदी के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बरकरार रखा है. कोविड-19 महामारी के बीच बैंक ने सतर्कता बरतते हुए निचली ब्याज दर को बरकरार रखा है केंद्रीय बैंक ने सरकार और कंपनियों द्वारा जारी कुल 745 अरब पांउड (980 अरब डॉलर) के बॉन्ड खरीदने के अपने लक्ष्य में भी कोई बदलाव नहीं किया. चांदी में तेजी बरकरार. सोने के साथ-साथ चांदी में भी तेजी का रुख बना हुआ है. मुंबई में गुरुवार को चांदी की कीमतों में 2417 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई. इस प्रकार चांदी की कीमत 73,617 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. वहीं जयपुर में चांदी की कीमतों ने सवा 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 74,200 प्रति किलोग्राम की ऊंचाई को छुआ. पतंजलि आयुर्वेद पर 10 लाख का जुर्माना. मद्रास हाई कोर्ट ने योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना खुद के ट्रेडमार्क का दुरुपयोग करने और कोरोनावायरस की दवा बताने के भ्रामक प्रचार पर लगाया गया है. चेन्नई की एक फर्म ने दावा किया है कि कोरोनिल 1993 से उसका ट्रेडमार्क है. कोर्ट का कहना है कि पतंजलि और दिव्य योग मंदिर ने आम लोगों में महामारी को लेकर फैले डर का फायदा उठाने के लिए अपने उत्पाद को कोरोना की दवा के रूप में प्रस्तुत किया जबकि यह इम्यूनिटी बूस्टर है. इंडियन होटल्स कंपनी लि. को घाटा हुआ. कोरोनावायरस जनित महामारी की वजह से इंडियन होटल्स कंपनी लि. (आईएचसीएल) को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 312.60 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 4.98 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी का रेवेन्यू तिमाही के दौरान 144 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,020 करोड़ रुपए था. इसमें 86 प्रतिशत की गिरावट आई है. वोडाफोन आइडिया को 25 हजार करोड़ से अधिक का घाटा. टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान 25,460 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है. इसमें कंपनी का एक्सेप्शनल नुकसान 19,923 करोड़ रुपए रहा है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 4,873 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. उधर एचपीसीएल को 2,814 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है. ऑटो इंडस्ट्री में तेज रिकवरी. ऑटो इंडस्ट्री ने पिछले महीने बड़े पैमाने पर रिकवरी की है. सबसे ज्यादा भरोसा उपभोक्ताओं ने मिड-साइज एसयूवी पर जताया है. पिछले साल जुलाई में सेगमेंट की 15,208 यूनिट बिकी थीं, जबकि इस साल जुलाई में कोरोना संकट के बावजूद सेगमेंट में 28509 यूनिट्स बिकीं, यानी साल-दर-साल 87 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इसका श्रेय हुंडई क्रेटा को भी जाता है, जिसमें 75 फीसदी की वृद्धि के साथ जुलाई 2020 में 11,549 यूनिट्स बिक्री की, पिछले साल जुलाई में इसकी 6,585 यूनिट्स बिकी थीं. मार्च 2020 में लॉन्चिंग के बाद से इस पांच सीटर एसयूवी को 55,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल गई थीं. अमेरिका में भी टिकटॉक पर प्रतिबंध. भारत के बाद अमेरिका ने भी चाइनीज ऐप टिकटॉक को बैन कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस पर बैन के आदेश पर गुरूवार को हस्ताक्षर कर दिए. इसके मुताबिक 45 दिन बाद रोक लागू हो जाएगी. टिकटॉक के साथ ही चाइनीज ऐप वीचैट को भी बैन किया गया है. अमेरिका का डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी, ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन और आर्म्ड फोर्सेस में टिकटॉक का इस्तेमाल पहले ही बंद हो चुका है. ऑनलाइन होटल बुकिंग सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी ओयो के कर्मचारियों की सैलरी में कटौती नहीं होगी. कंपनी भारत और दक्षिण एशिया में अपने नियमित कर्मचारियों को एक अगस्त से पूरा वेतन देगी. आपको बता दें कि कोविड-19 संकट के चलते कंपनी ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती या बिना वेतन की छुट्टी पर भेजने जैसे कदम उठाए थे. कोरोना महामारी के बीच स्कूल-कॉलेज सब बंद हैं. इससे टीचर घर से ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं. ऑनलाइन कक्षाओं के लिए चूंकि बच्चे मोबाइल या लैपटॉप जैसी डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं या इसी के सहारे वे अपने दोस्तों से जुड़ रहे हैं, ऐसे में गूगल ने आपके लिए अपने फाइल्स ऐप में सेफ फोल्डर नामक एक नए फीचर को लॉन्च किया है. इससे आप अपने पर्सनल कंटेंट को सुरक्षित रख सकते हैं. स्पाइस जेट के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 1 सितंबर से इस देश के लिए शुरू होंगी उड़ानें विमानन कंपनी स्पाइसजेट को लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर श्स्लॉटश् मिल गया है. इससे एयरलाइन अगले महीने 1 सितंबर से लंदन के लिए उड़ानें शुरू कर सकेगी. स्पाइसजेट के मुताबिक उसे श्एयर बबल करार के तहत ये स्लॉट मिले हैं. अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने के बाद इसका विस्तार कर उसे नियमित उड़ान सेवा की इजाजत दी जाएगी. एयर बबल ऐसी व्यवस्था है, जिसमें दो देशों की एयरलाइंस कुछ नियमनों और अंकुशों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को ऑपरेट कर सकती हैं.यह भारत और ब्रिटेन के बीच बबल करार के तहत है, जो 23 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा. एयरलाइन ने कहा कि नियमित परिचालन शुरू होने के बाद इसका विस्तार किया जाएगा. अगर आप टाटा मोटर्स की शानदार एसयूवी की सवारी करना चाहते हैं तो कंपनी ने इसका ऑफर पेश किया है. टाटा मोटर्स अपने एसयूवी मॉडल नेक्सॉन के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को ग्राहकों को 41,900 रुपये के तय मासिक किराये पर उपलब्ध कराएगी. कंपनी ने इसके सब्सक्रिप्शन मॉडल की पेशकश की है. टाटा मोटर्स के मुताबिक इलेक्ट्रिक वाहन तक लोगों की पहुंच बनाने के लिए उसने यह योजना पेश की है. बयान के मुताबिक ग्राहक न्यूनतम 18 महीने की किराया योजना से लेकर 24 और 36 माह के विकल्प में से कोई भी चुन सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने गुरुवार को कहा कि सरकार को सॉवरेन रेटिंग एजेंसी की सोच पर जरूरत से ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। इससे वह आर्थिक जरूरतों के हिसाब से फैसला लेने में असफल रह सकती है। राजन 4 सितंबर 2013 से लेकर 4 सितंबर 2016 तक आरबीआई के गवर्नर थे। राजन ने ग्लोबल मार्केट्स फोरम में कहा कि घरेलू और विदेशी निवेशकों को यह विश्वास दिलाना भी जरूरी है कि कोरोनावायरस महामारी का संकट खत्म होते ही सरकार मीडियम टर्म में वित्तीय जवाबदेही के रास्ते पर वापस लौट आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार को यह विश्वास दिलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कोशिश करनी चाहिए। आरबीआई का गवर्नर बनने से पहले राजन केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी थे। सर्च इंजन गूगल ने चीन से जुड़े 2500 यूट्यूब चैनल्स को डिलीट कर दिया है। गूगल का कहना है कि चीन से जुड़े यह चैनल वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने की कोशिशों में जुटे थे। गूगल ने कहा है कि उसने इन यूट्यूब चैनल्स को अप्रैल से जून के बीच अपने प्लेटफॉर्म से हटाया है। यह कार्रवाई चीन के लिए काम करने वाले चैनल्स की जांच का हिस्सा रही है। फ्रांसीसी सुपर मेजर टोटल और अडानी समूह की संयुक्त कंपनी भारत में पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति के लिए जल्द ही सरकार के पास आवेदन करेगी। अडानी गैस के सीईओ सुरेश मंगलानी ने कहा कि टोटल-अडानी फ्यूल्स मार्केटिंग लिमिटेड खुदरा बिक्री के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी। इसमें ऑटो सेक्टर का पूरा ईंधन होगा। उन्होंने कहा कि हम फिलहाल सीएनजी पर पूरी तरह से फोकस कर रहे थे। लेकिन अब एक अलग कंपनी के जरिए हम भविष्य में ईंधन की रिटेल बिक्री करेंगे। यह योजना पूरी हो चुकी है। हम ग्राहकों को कई तरह के ईंधन देंगे। अभी तक गौतम अडानी की कंपनी पीएनजी और सीएनजी गैस की सप्लाई कर रही है। अब यह इसे डाइवर्सिफाई करना चाहती है और अन्य ईंधन जैसे पेट्रोल, डीजल आदि के रिटेल कारोबार में उतरेगी।