Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
08-Aug-2020

जीलैंड में अÛले साल होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2021 को कोरोना वायरस महामारी के कार.ा फरवरी-मार्च 2022 तक के लि, स्थÛित कर दिया है। साथ ही पुरुष टी-20 विश्व कप को लेकर भी अहम फैसला लिया Ûया है। आईसीसी ने ,क बयान में कहा कि दुनिया भर में कोविड-19 के स्वास्थ्य, क्रिकेट और वा.िाज्यिक प्रभाव को ध्यान में रखते हु, ,क व्यापक आकस्मिक नियोजन अभ्यास के बाद आईबीसी (आईसीसी की वा.िाज्यिक सहायक) }ारा यह र्नि.ाय लिया Ûया है। 2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप अब भारत में होÛा, जबकि 2022 के टूर्नमेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेÛी। आईसीसी के कार्यकारी चेयरमैन इमरान ख्वाजा ने कहा, श्पिछले कुछ महीनों में जैसा कि हमने विचार किया है कि हम वैश्विक ?ाटनाओं का मंचन कैसे कर सकते हैं, आईसीसी की ?ाटनाओं में शामिल सभी लोÛों के स्वास्थ्य और सुर{ाा की र{ाा करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है।श् उन्होंने कहा, श्बोर्ड ने आज जो फैसला लिया, वे खेल, हमारे भाÛीदारों और महत्वर्पू.ा रूप से हमारे प्रशंसकों के हित में हैं। मैं बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट न्यूजीलैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड में अपने सहयोÛियों को आईसीसी टूर्नमेंटों में सुर{िात वापसी के लि, उनकी निरंतर समर्थन और प्रतिब)ता के लि, धन्यवाद देना चाहता हूं।श् अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के ,क वीडियो चैनल को फेसबुक पर इस साल शुरुआती छह महीनों में सबसे ज्यादा लोÛों ने देखा जो अन्य वैश्विक खेल महासं?ाों की तुलना में दोÛुने से अधिक है। आईसीसी ने शुक्रवार यह जानकारी देते हु, बताया कि इसके वीडियो चैनल पर 2020 की पहली छमाही में व्यूज की संख्या 1-65 अरब थी जो सोशल मीडिया के इस मंच पर अन्य शीर्ष खेल संस्थानों की तुलना में कहीं अधिक है। आईसीसी ने कहा कि यह नतीजे फेसबुक के ‘क्राउडटैंÛल्स ,नालिसिस’ से लि, Û, हैं। उसने कहा कि पिछले 12 महीनों की तुलना में इसका फेसबुक चैनल अपने वर्Û में सबसे ज्यादा व्यस्त पेज रहा। आईसीसी ने कहा, ‘इस चैनल मे इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला दिन तब था जब बांग्लादेश ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2020 के फाइनल में भारत पर जीत हासिल की थी जिसे 44 लाख दर्शकों ने देखा।’ उसने कहा कि मार्च में ऑस्ट्रेलिया में हु, महिला टी20 विश्व कप में चैनल को 1-1 अरब वीडियो व्यूज मिले जो 2018 चर.ा की तुलना में 1900फीसदी ज्यादा थे जिसे यह अब तक सबसे ज्यादा देखा Ûया आईसीसी महिला टूर्नमेंट बन Ûया।