Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
10-Aug-2020

आईपीएल और क्रिकेट की दीवानगी को लेकर अभी से प्रशंसकों के खुश है पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव कारण चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने आईपीएल 2020 से खुद को अलग कर लिया है। इस साल वीवो टाइटल स्पॉन्सर नहीं रहेगी। वीवो हर साल टाइटल स्पॉनसरशिप के लिए बीसीसीआई को 440 करोड़ रुपये देती थी। ऐसे में बीसीसीआई को नए स्पॉन्सर की तलाश है। रविवार सुबह से इसी बात को लेकर बाबा रामदेव का पतंजलि ब्रैंड ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर यूजर्स का कहना है कि इससे बेहतर आत्मनिर्भर भारत क्या हो सकता है कि देसी ब्रैंड पतंजलि आईपीएल 2020 का टाइटल स्पॉन्सर हो। इसको लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के कमेंट आ रहे हैं जिसमें यूजर्स पतंजलि की खिंचाई कर रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वीवो के जाने के बाद इस रेस में बायजू, जियो, पेटीएम और बाबा रामदेव की पतंजलि भी शामिल है। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इससे छोटे देशों के खिलाड़ियों को काफी लाभ हुआ है। बिशप ने कहा कि इससे इन खिलाड़ियों को शीर्ष टीमों के क्रिकेटरों के साथ खेलने का अवसर मिला है। इस प्रकार क्रिकेट का विस्तार कई देशों में हुआ है। बिशप ने जिम्बावे के पूर्व तेज गेंदबाज पोम्मी म्बंगवा से इंस्टाग्राम पर बात करने के दौरान ये बातें कहीं। बिशप ने कहा, आईपीएल ने निश्चित रूप से कई देशों के लिए क्रिकेट का लोकतांत्रिकरण किया है, इस दौरान जरूरी नहीं कि उनके खिलाड़ी शीर्ष क्रिकेटरों के खिलाफ खेल रहे हों। उन्होंने नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने का उदाहरण देते हुए कहा, आईपीएल ने पूरा खेल बदल दिया है। बिशप ने यह भी कहा कि वेस्टइंडीज ने कुछ बड़े खिलाड़ियों को खो दिया क्योंकि प्रशासन ने टी20 की अवधारणा को पूरी तरह से नहीं समझा कि यह कैसे खिलाड़ियों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने कहा, वेस्टइंडीज में शुरू में प्रशासकों को टी20 क्रिकेट का महत्व का अंदाज नहीं था। इससे इसका इसका बुरा प्रभाव पड़ा है। हमने कुछ समय के लिए अपने कुछ अहम खिलाड़ियों को खो दिया और अब हम दूसरे देशों को देख रहे हैं कि वह कैसे अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की अनुमति देते रहे हैं। अनुभवी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने फिर से अभ्यास शुरु कर दिया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण वह मार्च से ही अपने घर पर ही थीं। अब साइना के कुछ समय के अंदर ही भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय बैडमिंटन शिविर से जुड़ने की उम्मीद है। साइना ओलंपिक पदक के उन आठ दावेदारों में शामिल है जिन्हें साई ने एक अगस्त को तेलंगाना सरकार की अनुमति के बाद ही सात अगस्त से ट्रेनिंग शुरू करने की अनुमति दी थी। साइना अभी पारूपल्ली कश्यप और 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता आरएमवी गुरुसाईदत्त के साथ गोपीचंद अकादमी के करीब एक अलग केंद्र में अभ्यास कर रही हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन कश्यप ने कहा, ‘हम एक हफ्ते से गोपीचंद अकादमी के समीप केंद्र में ट्रेनिंग कर रहे हैं। यह छोटा केंद्र है। हमने बेसिक्स के साथ शुरुआत की है क्योंकि हम लंबे समय के बाद कोर्ट पर उतरे हैं।श् वहीं विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत भी इस हफ्ते अभ्सास शुरू करेंगे। कश्यप से कहा, ‘आठ खिलाड़ियों में से चिराग, सात्विक और अश्विनी हैदराबाद में नहीं हैं तो फिलहाल चार या पांच खिलाड़ी ही ट्रेनिंग करेंगे। वहां नौ कोर्ट हैं और खिलाड़ी आम तौर पर एक या दो घंटे ही अभ्यास करते हैं इसलिए मुझे लगता है कि कुछ और खिलाड़ी गोपीचंद अकादमी में ट्रेनिंग कर सकते हैं।श् इंग्लैंड की पहले टेस्ट में पाकिस्तान पर मिली जीत से भारत और ऑस्‍ट्रेलियाई टीमों की चिंता भी बढ़ गयी है कयोंकि इस जीत के साथ ही इंग्लैड ने आईसीसी विश्व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंत तालिका में तीसरे पायदान पर न अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इसके साथ ही उसने पहले नंबर पर भारत व दूसरे नंबर पर कायम ऑस्‍ट्रेलिया से अपने अंकों का अंतर भी कम कर दिया है। इस जीत के बाद इंग्‍लैंड के 266 अंक हो गए हैं और वह अगर दूसरे टेस्‍ट को भी जीत लेता है तो ऑस्‍ट्रेलिया को पीछे कर दूसरे स्थान पर आ जाएगा। ऑस्‍ट्रेलिया अभी 296 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर है। वहीं इंग्‍लैंड इसके साथ ही टीम इंडिया के भी बेहद करीब पहुंच जाएगा। भारत अभी 360 अंक लेकर नंबर एक पर है। विश्व टेस्‍ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने अभी तक चार सीरीज खेली है, जिसमें 9 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की और दो मैच हारी है जबकि ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन सीरीज खेली, जिसमें 10 में से 7 में जीत, एक ड्रॉ और दो मैच हारे हैं। विश्व टेस्‍ट चैंपियनशिप में इंग्‍लैंड की यह चैथी सीरीज है और अभी इस सीरीज में 2 मैच बचे हुए हैं। पिछले 12 मैचों में इंग्‍लैंड ने 8 में जीत दर्ज की. एक मैच ड्रॉ रहा और चार मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में वह जीत की प्रबल दावेदार है। वहीं पाकिस्‍तान 140 अंकों के साथ पांचवें स्‍थान पर खिसक गया है। पेजे वेनजेंट एक बार फिर से रिंग में उतरना चाहती हैं। वेनजेंट अपने पिछले यूएफसी मुकाबले में अमांडा रिब्स से हार गयीं थीं। अब वेनजेंट ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर अपनी बोल्ड तस्वीर साझा करते हुए रिंग में वापसी की बात कही है। पेजे ने कहा, मैं उम्मीद कर रही हं कि मैं इस साल किसी मुकाबले में हिस्सा लूंगी। मुझे उम्मीद है कि मुझे प्रमोशन भी मिलेगी। मैं जल्द से जल्द लडना चाहती हूं। मेरे दिमाग में अभी आगे बढने की ही बात आ रही है हालांकि मैं अपनी आखिरी भिड़ंत को भूली नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि अब यह बातें कितनी देर और चलती हैं। बस मैं इसकी जल्दी उम्मीद कर रही हूं, क्योंकि मुझे निश्चित रूप से कोई चोट नहीं आई है। मैं फिर से लडने के लिए तैयार हूं। पिछले दिनों बेल्टर चैंपियन इलिमा-लेई मैकफारलेन ने पेजे को सलाह दी थी कि वह बेयर नकल बॉक्सिंग की ओर रुख करे। मैकफारलेन ने कहा था कि मुझे लगता है कि उसे नकल बॉक्सिंग करनी चाहिए। मुझे नहीं पता कि क्या मैं ऐसा कहने वाली हूं, पर, हां मुझे लगता है कि उसे वहीं जाना चाहिए जहां उसका इलाज हो सके। इसमें उसे अच्छी रकम भी मिलेगी। सेरेना टॉप सीड ओपन से वापसी करेंगी लेक्सिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका की महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स छह महीने के ब्रेक के बाद अब पूरी तरह फिट हैं और वापसी करना चाहती हैं। सेरेना अभी ‘टॉप सीड ओपनश् की तैयारियों में लगी हैं। इस टूर्नामेंट को हाल ही में हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। इससे इस महीने न्यूयार्क में होने वाले अमेरिकी ओपन की तैयारियों का अवसर मिलेगा। मार्च के बाद यह अमेरिका में पहला डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट होगा जिसमें दर्शक नहीं जा सकेंगे। इसमें सेरेना की बहन और सात बार की ग्रैंडस्लैम विजेता वीनस विलियम्स, विक्टोरिया अजारेंका, स्लोआने स्टीफंस और उभरती हुई स्टार कोको गॉफ भी भाग लेंगी। सेरेना ने फरवरी में फेड कप के बाद से ही नहीं खेला है। सेरेना को खून के थक्के जमने और फेंफड़े संबंधित बीमारी रही हैं जिससे उन्हें कोरोना महामारी को लेकर और ज्यादा सतर्क होना पड़ा है। इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे अभी काफी बचकर रहना होगा टेनिस खेलना ठीक है पर सेहत सबसे पहले है। श् पाकिस्तान की हार पर भड़के इंजमाम कराची (ईएमएस) मैनचेस्टर में पाकिस्तान के पहले टेस्ट मैच हारने के बाद पूर्व कप्तान और कोच इंजमाम उल हक ने पाकिस्तानी कप्तान पर सवाल उठाए हैं। पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का कहना है कि पाकिस्तान की हार उसके कप्तान अजहर अली की बेवकूफी की वजह से हुई। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चैथे दिन शनिवार को पाकिस्तान को 3 विकेट से हराने के साथ ही इंग्लिश टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंजमाम ने अजहर अली की कप्तानी की आलोचना करते हुए करते हुए कहा कि उन्होंने अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नही किया। इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान की बोलिंग में वैरिएशंस नहीं दिखी। वोक्स को शॉर्ट गेंद पर दिक्कत थी और वह एक बार आउट होने से भी बचे थे, लेकिन वैसी बोलिंग कप्तान ने अधिक नहीं कराई। यही नहीं उन्होंने अजहर की प्लानिंग पर सवाल उठाते हुए कि हमारे गेंदबाजों ने सभी बल्लेबाजों के लिए एक जैसी ही बोलिंग की, जबकि हर बल्लेबाज की कमी एक जैसी नहीं होती।