Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
10-Aug-2020

सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 127.85 अंक ऊपर और निफ्टी 56.2 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई को बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे थे। कारोबार के अंत में बीएसई 15.12 अंक ऊपर 38,040.57 पर और निफ्टी 13.90 पॉइंट ऊपर 11,214.05 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को जीएमएम पीफॉडलर लिमिटेड के शेयर में 18 फीसदी उछाल के साथ बंद हुए थे। मध्य प्रदेश में ट्रकों की हड़ताल के कारण दूध फल सब्जी अनाज खाद बीज का परिवहन प्रभावित होगा इससे प्रदेश में दूध की सप्लाई फल सब्जी अनाज और खाद बीज का संकट उत्पन्न हो सकता है 3 दिनों के लिए यह हड़ताल घोषित की गई है वाहन संचालकों ने डीजल की बढ़ती कीमतें लॉकडाउन के दौरान जब ट्रक बंद थे उसका टैक्स माफ करने परिवहन चैकी पर अवैध वसूली को लेकर ट्रक एसोसिएशन आंदोलित है आज प्रदेश के चार लाख से अधिक ट्रक जहां हैं वहीं खड़े हुए हैं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपए की वित्त पोषण सुविधा लॉन्च की है. यह वित्त मंत्रालय द्वारा दिए गए 20 लाख करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज का हिस्सा है. इसमें कर्ज पर ब्याज में 3ः की रियायत की घोषणा की गई है. इस फंड से गांव में किसानों के समूह, समितियों, एफपीओ को वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए मदद दी जाएगी. प्रोजेक्ट विस्तार के लिए लाभार्थियों की 2 करोड़ रुपए तक की क्रेडिट गारंटी सरकार लेगी. सरकारी कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने एक साल में अपना कर्ज 35.4 फीसदी घटा लिया है. कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों और कंपनी की ओर से शेयर बाजार में दिए गए बयानों के मुताबिक कंपनी ने 31 मार्च 2020 को अपना कर्ज घटाकर 13,949 करोड़ रुपए कर लिया. एक साल पहले यानी, 31 मार्च 2019 को कंपनी के ऊपर 21,593 करोड़ रुपए का कर्ज था. कुल कर्ज में से लंबी अवधि का कर्ज 2,245 करोड़ रुपए है, जो दिसंबर 2029 को मैच्योर होने वाला है. कंपनी की नकदी में एक साल में 92 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. विदेशी निवेशकों ने अगस्त में भी भारत में निवेश करना जारी रखा है. इस महीने के पहले कारोबारी सप्ताह में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय पूंजी बाजार में 8,327 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया. एफपीआई ने मार्च, अप्रैल और मई में भारत से कुल 1,40,418 करोड़ रुपए निकाल लिए थे. इसके बाद जून और जुलाई में उन्होंने भारत में कुल 29,310 करोड़ रुपए का निवेश किया है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने 3-6 अगस्त के कारोबारी सप्ताह में देश के शेयर बाजार में 7,842 करोड़ रुपए का निवेश किया. इस दौरान उन्होंने डेट बाजार में 485 करोड़ रुपए लगाए. इस तरह से भारतीय पूंजी बाजार (शेयर और डेट बाजार) में उन्होंने इस अवधि में 8,327 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया. भारतीय जीवन बीमा निगम लैप्स पॉलिसी को रिवाइव करने 9 अक्टूबर तक का समय दे रही है. इसके तहत उन्हीं पॉलिसी को रिवाइव करने का मौका मिलेगा जो प्रीमियम भरने की तारीख से 5 साल के अंदर की होंगी। इसके लिए कुछ नियम व शर्तें भी होंगी। पॉलिसीहोल्डर्स को लेट फीस पर 30 फीसदी तक की छूट मिलेगी. 1 लाख तक की लेट फीस पर 20 फीसदी के छूट मिलेगी. 1 लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए के बीच के लेट फीस के लिए 25 फीसदी की छूट दी जाएगी. 3 लाख रुपए से अधिक के लेट फीस पर 30 फीसदी की छूट दी जाएगी.