Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
12-Aug-2020

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. कोरोना वायरस की वजह से जब पूरा देश बंद था तो धोनी की तस्वीरें और वीडियो अकसर सुर्खियां बटोरते थे. अब मंगलवार को जन्माष्टमी के मौके पर भी धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी बांसुरी बजाते दिख रहे हैं. उसमें उन्होंने नीली जर्सी पहनी हुई है. साथ ही उन्होंने जबर्दस्त गॉगल्स लगाए हुए हैं. वो अपनी ही धुन में बांसुरी बजा रहे हैं. बता दें ये वीडियो पुराना है और जन्माष्टमी के मौके पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी के फैंस को इस वीडियो को पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक मैराथन रेस को ऑनलाइन तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे। इस मैराथन दौड़ के लिए 6000 से अधिक धावक चार श्रेणियों मैराथन (42.2 किलो मीटर), हाफ मैराथन (21.1 किलोमीटर), 10 किलो मीटर और 5 किलो मीटर की दौड़ के उतरेंगे। वहीं धावकों को किसी भी ट्रैकिंग ऐप पर अपनी दूरी और समय की निगरानी करते हुए दिए गए मंच के लिंक पर लिंक या स्क्रीनशॉट को साझा करना होगा। तभी वे प्रमाण पत्र पाने के योग्य होंगे। मैराथन रेस की आयोजनकर्ता कंपनी के ब्रांड एंबेसडर तेंदुलकर ने कहा, मानसिक और शारीरिक फिटनेस हमेशा से अहम रही है और आज के कोरोना काल में इसका महत्व और अधिक बढ़ा है। मैराथन के लिए उत्साही धावकों को पंजीकरण कराते हुए देखना अद्भुत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अच्छा करने के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वे लॉकडाउन निर्देशों का पालन करने के साथ सावधानी बरतते हुए अपनी फिटनेस लक्ष्यों को हासिल कर रहे हैं।’’ पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने अपने छोटे भाई उमर अकमल पर लगे प्रतिबंध को कम करने को चुनौती देने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के फैसले पर नाराजगी व्यक्त की है। इससे पहले पीसीबी के स्वतंत्र निर्णायक न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) फकीर मुहम्मद खोकर ने उमर की अपील पर सुनवाई करते हुए उन पर लगे तीन साल के प्रतिबंध को घटाकर 18 महीने का कर दिया था। न्यायमूर्ति खोकर ने उमर और पीसीबी को उनके फैसले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय खेल पंचाट (कैस) में अपील दायर करने का विकल्प भी दिया था। इसपर पीसीबी ने कहा कि वे अपील करेंगे। कामरान ने कहा कि इससे पहले के खिलाड़ियों को तीन से छह महीने के संक्षिप्त समय के लिए प्रतिबंधित किया गया था और उनका जुर्माना तक घटा दिया गया पर उमर के मामले में पीसीबी 18 महीने के प्रतिबंध पर अड़ा है। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ के अनुसार युवा बल्लेबाज हैदर अली को इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए पाक टीम में जगह मिलनी चाहिये। पाक इस सीरीज के पहले ही टेस्ट में हार गयी थी और इस प्रकार सीरीज में 1-0 से पीछे है। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पाक बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाये थे। लतीफ के अनुसार हैदर इंग्लैंड के कठिन हालातों में टेस्ट पदार्पण के लिए तैयार हैं और इसलिए उन्हें अहम मैच में अपनी योग्यता दिखाने का अवसर मिलना चाहिए। लतिफ ने कहा, ष्हैदर अली इस टीम में नहीं हैं। उनके खेलने का समय अभी है और अगर वह नहीं खेलते हैं तो उनके करियर का एक साल बेकार हो जाएगा। साथ ही कहा कि हैदर को टीम में शामिल करने के लिए अजहर अली और अशद शफीक के संन्यास लेने का इंतजार करते रहे तो काफी देर हो जाएगी।ष्