Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
19-Aug-2020

माली में बढ़ते सैन्य विद्रोह के बाद राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि सैनिकों ने राष्ट्रपति को बंदूक की नोक पर हिरासत में ले लिया था और इसी के बाद उन्हें मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा। माली में मंगलवार को ही सैन्य विद्रोह के बाद तख्तापलट के आसार बढ़ गए थे। मंगलवार को विद्रोही सैनिकों ने राजधानी से कई वरिष्ठ नागरिकों और सैन्य अधिकारियों को बंधक बना लिया और अपने ठिकानों पर ले गए। इसके अलावा विद्रोही सैनिकों ने राष्ट्रपति भवन का घेराव किया और फिर राष्ट्रपति को भी बंदूक की नोक पर हिरासत में ले लिया। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के लिए जो बिडेन ने औपचारिक रूप से पार्टी के उम्मीदवार बनने के लिए पर्याप्त डेमोक्रेटिक प्रतिनिधियों के वोट सुरक्षित कर लिए। बिडेन ने इसको लेकर कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नामांकन को स्वीकार करना मेरे जीवन का सम्मान है। पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देंगे। तीन दशक के अपने राजनीतिक करियर में डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामांकित किया जाना बिडेन के लिए अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक मुखर आलोचक को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति पर आरोप लगाया था कि वह चीन के लोगों का आर्थिक और सामाजिक दिक्कतों से ध्यान भटकाने के लिए भारत और चीन के बीच विवाद को भड़का रहे हैं। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने भाषणों से देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए सेंट्रल पार्टी स्कूल की पूर्व प्रोफेसर काई शिया को निष्कासित कर दिया।