15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले क्रिकेटर सुरेश रैना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर उनके जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। मोदी ने रैना के खेल की तारीफ की है और उन्हें एक शानदार क्रिकेटर बताया है। मोदी ने रैना की फील्डिंग की खूब तारीफ की है और कहा है कि गेंद से भी रैना पर कप्तान का भरोसा कायम था। रैना ने भी मोदी के इस पत्र पर आभार व्यक्त किया है और कहा है कि देश के प्रधानमंत्री से इस तरह के प्रेरक शब्द वाकई बहुत बड़ी बात है। उसेन बोल्ट ने ट्रैक पर कई कीर्तिमान बनाए। आज इस फर्राटा धावक का 34वां जन्मदिन है। आज ही के दिन 1986 के दिन जमैका में उनका जन्म हुआ। जमैका के इस धावक के नाम 8 ओलिंपिक गोल्ड हैं, 11 वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड हैं, 6 आईएएएफ वर्ल्ड ऐथलीट ऑफ द ईयर टाइटल, 4 वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिले हैं। बोल्ट को दुनिया का सबसे सर्वकालिक महान फर्राट धावक कहा जाता है। वह इकलौते स्प्रिंटर हैं जिनके नाम लगातार तीन बार (2008, 2012, 2016) में 100 मीटर और 200 मीटर के ओलिंपिक टाइटल जीता है। अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन बंधु इस साल अमेरिकी ओपन टेनिस के पुरूष युगल वर्ग में नजर नहीं आयेंगे। इससे माना जा हरा है कि ब्रायन बंधु का कैरियर समाप्त होने की ओर है। सोलह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता ब्रायन बंधुओं ने न्यूयार्क में पांच ग्रैंडस्लैम जीते जिनमें आखिरी बार 2014 में जीत मिली थी। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने कहा है कि मिडफील्डर अनिरूद्ध थापा और नौ अन्य खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ टूर्नामेंट के आगामी सत्र में शामिल होंगे। आईएसएल 2017-18 की विजेता टीम के सदस्य थापा साल 2016 में टीम से जुड़े थे और अब वह चेन्नईयिन की की ओर से अपना पांचवां सत्र खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड के अनुसार पुरूष क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए और इस कारण विशेष तौर पर आयोजित ‘कल्चर कैंप' में भाग नहीं ले सकेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि इन खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। बोर्ड ने कहा, ‘दो खिलाड़ी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं जिनके विकल्प की घोषणा नहीं की गई है। जो शिविर में भाग नहीं ले पा रहे वे ऑललाइन ही इससे जुड़ेंगे।' दिल्ली की पहली आई लीग टीम सुदेवा फुटबॉल क्लब पदार्पण के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की टीम ही मैदान पर उतारेगा। टीम के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि वह आगामी 2020-21 सत्र के लिये विदेशी खिलाड़ियों के विकल्पों को नहीं देख रहे हैं और अपनी अकादमी से युवा खिलाड़ियों और अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों से ही टीम बनाना चाहते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि उनकी टीम सीएसके में सभी खिलाड़ी कप्तान महेन्द सिंह धोनी की तरह ही कप्तान हैं। आईपीएल इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। रैना ने कहा, 'हमारी टीम में हर कोई कप्तान है। धोनी के अलावा इस टीम में ड्वेन ब्रावो, फैफ डुप्लेसी, अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। ये सभी कप्तान रहे हैं।