Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
22-Aug-2020

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली आईपीएल के दौरान वह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कुछ अहम जिम्मेदारी देना चाहते हैं। वहीं पिछले सत्र में शुभमन ने निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी, जिससे फ्रेंचाइजी की काफी आलोचना हुई थी। तब ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कहा था कि उनकी टीम की हार कुछ गलत फैसलों के कारण हुई थी। कोरोना महामारी के कारण लगे यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम अब इंग्लैंड दौरा नहीं करेगी। दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम को इंग्लैंड में जैव सुरक्षित वातावरण में चार वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे पर अब ये नहीं होंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा है दिनेश कार्तिक भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक हैं। मैकुलम ने कहा कि कार्तिक में अपार प्रतिभा है इसी कारण वह केकेआर का नेतृत्व कर रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर से कप्तानी की जिम्मेदारी 2018 से ली थी जब टीम ने पिछली बार प्ले आफ में जगह बनाई थी। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट (सीए) को कुछ कठिनाइयों का सामना करना होगा। जैसे अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुछ स्टार खिलाड़ियों का नहीं होना और घरेलू स्पर्धाओं में कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई पुरूष टीम चार से 16 सितंबर तक वनडे और टी20 श्रृंखलायें खेलने रविवार को इंग्लैंड रवाना होगी। मुम्बई के सलामी बल्लेबाज जय बिस्टा अब उत्तराखंड की ओर से खेल सकते हैं। जय ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा है, इससे तय है कि अब वह मुंबई की ओर से नहीं खेलेंगे। एमसीए के एक सीनियर अधिकारी ने कहा,‘‘ जय ने इस सप्ताह एनओसी के लिये आवेदन किया है पर उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किसी और राज्य की ओर से खेलना चाहते हैं।’’ भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरैश रैना में अभी काफी क्रिकेट बाकी थी और उन्हें अपने संन्यास पर दोबारा विचार करना चाहिए। रैना ने गत 15 अगस्त को टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। श्रीलंका और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा यूआई में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होने वाले आईपीएल के 13वें संस्करण के शुरूआती मैच नहीं खेल पाएंगे। खबर है कि मलिंगा के पिता बीमार हैं और आगामी सप्ताहों में उनकी सर्जरी होगी। तेज गेंदबाज अपने पिता के पास रहेंगे और कोलंबो में ही ट्रेनिंग करेंगे। टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की शादी को 5 साल पूरे हो गए है। ऐसे मैके पर कार्तिक ने अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर खास अंदाज में बधाई दी है। दिनेश की पत्नी दीपिका भारतीय सक्वैश प्लेयर हैं। वह कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए कई मेडल जीत चुकी हैं। वह भारत की नंबर वन स्कवैश प्लेयर रह चुकी हैं।