भारत की शीर्ष धाविका दुती चंद ने कहा है कि अर्जुन पुरस्कार के लिए चयन से उन्हें ‘ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्कश् हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी। दुती को 26 अन्य खिलाड़ियों के साथ अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है। 2018 एशियाई खेलों में 100 मीटर और 200 मीटर दोनों की रजत विजेता दुती का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11.22 सेकेंड का है जो उन्होंने पिछले साल हासिल किया था। दुती ने कहा, ‘यह पुरस्कार सही समय पर मिला है। साथ ही कहा कि आपके प्रदर्शन और उपलब्धियों का सरकार द्वारा किसी भी तरह सम्मान किया जाना हमेशा खिलाड़ी के आत्मविश्वास को बढ़ाता है भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी गुरजीत कौर ने कहा कि ड्रैग फ्लिक की कला सीखने से उन्हें अपने करियर में खास लाभ हुआ है। इससे उन्हें राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सफलता हासिल करने में सहायता मिली है। गुरजीत साल 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थीं। उन्होंने पिछले साल महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स में सबसे ज्यादा गोल किये थे। गुरजीत ने कहा, ‘‘ड्रैग फ्लिक करने की तकनीक की अच्छी तरह से सीख मेरे करियर के लिए अहम रही। हॉकी टीम में हर किसी की अपनी भूमिका होती है और मुझे खुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिये एक अच्छी ड्रैग फ्लिकर बनने के प्रयास किये हैं।