Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
27-Aug-2020

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैम्पियन पारुपल्ली कश्यप ने बैडमिंटन के राष्ट्रीयशिविर में जगह नहीं मिलने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसे केवल ओलंपिक टिकट हासिल करने की दौड़ में शामिल आठ दावेदारों तक सीमित रखना सही नहीं है। विश्व रैंकिंग के पूर्व छठे नंबर के इस खिलाड़ी ने कहा कि उनके पास भी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का अवसर है लेकिन वह इस ओर आगे नहीं बढ़ पा रहे क्योंकि वह शिविर में अभ्यास नहीं कर पा रहे है। इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, श्श्शिविर में केवल आठ लोगों को अभ्यास करने की अनुमति देना सहीं नहीं है। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सत्र के लिए स्पेन के गेरार्ड नूस को अपना मुख्य कोच बनाया है। 35 साल के गेरार्ड इस क्लब के अब तक के सबसे युवा कोच होंगे।गेरार्ड ने लीवरपूल एफसी की अकादमी में कोच के रूप में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की और बाद में वह रफा बेनिट्ज की पहली टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए थे। वह ला लीगा टीमों एल्चे सीएफ और रायो वेलेकेनो खेल निदेशक भी रहे है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें घाना की राष्ट्रीय टीम के साथ मुख्य कोच एविना ग्रांट के सहायक के रूप में सफलता मिली थी। क्रिकेट कोच एक वासू परांजपे पर लिखी किताब ‘क्रिकेट द्रोण’ का विमोचन दो सितंबर को किया जाएगा। इस किताब का प्रकाशन पेंग्विन ने किया है और इसके सह लेखक परांजपे के बेटे, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान समय के राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे और क्रिकेट पत्रकार आनंद वासु हैं। इस किताब में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ने भी लिखा है। ‘क्रिकेट द्रोण’ परांजपे के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालती है जिन्होंने गावस्कर, तेंदुलकर, द्रविड़ और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के करियर को संवारने में अहम भूमिका निभाई थी। अफगानिस्तान के छह क्रिकेटर कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के अंतिम सप्ताह के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इनमें मुजीब उर रहमान, राशिद खान, और मोहम्मद नबी भी शामिल हैं। ये खिलाड़ी अफगानिस्तान की घरेलू टी 20 प्रतियोगिता शोएबेजा क्रिकेट लीग खेलने के लिए स्वदेश वापस लौटेंगे। शोभेजा क्रिकेट लीग 6 सितंबर से 16 सितंबर तक खेली जानी है, जबकि सीपीएल का फाइनल 10 सितंबर को होना है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी नजीम जार अब्दुलरहिमजई ने कहा, हमने क्रिकेट वेस्टइंडीज को इस बारे में जानकारी दे दी है। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि अगले साल होने वाले खेलो इंडिया गेम्स के दौरान ही ब्रिक्स खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। रिजिजू ने कहा, ष् एक ही समय पर एक ही आयोजन स्थल पर ब्रिक्स गेम्स 2021 भी आयोजित करने से खेलो इंडिया गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के पास ब्रिक्स खेलों को करीब से देखने और इसका लाभ उठाने का अवसर रहेगा। रिजिजू ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए ब्रिक्स देशों के खेल मंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस दौर में खेल के आयोजन को लेकर विचार किया है। आईपीएल (आईपीएल 2020) के 13वें सीजन के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं, मगर अभी तक आईपीएल 2020 का शेड्यूल जारी नहीं हुआ. सभी टीम, क्रिकेट फैंस सहित हर कोई शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. खबर है कि शेड्यूल में देरी के पीछे अबु धाबी की उपलब्धता कारण है. आईपीएल के आयोजन स्थल में अबु धाबी एक है, मगर अब कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इसकी उपलब्धता को लेकर भम्र की स्थिति हो गई है. यही कारण है कि बीसीसीआई को आईपीएल का शेड्यूल जारी करने में देरी हो रही है. अबु धाबी की क्षेत्रीय अथॉरिटी ने प्रवेश पॉइंट पर रेपिड टेस्ट की अनिवार्य कर रखा है.