Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
27-Aug-2020

आज चैथे के पहले कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 185.64 अंक यानी 0.48 फीसदी ऊपर 39259.56 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.48 फीसदी यानी 55.85 अंकों की बढ़त के साथ 11605.45 के स्तर पर खुला। बुधवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही कमाल किया। छह महीने बाद सेंसेक्स ने 39,000 का स्तर पार किया और निफ्टी भी 11,500 के ऊपर चला गया। बुधवार को दुनियाभर के बाजारों में बढ़त देखने को मिली। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 83.48 अंक ऊपर 28,331.90 पर बंद हुआ था। इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 95,853 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया जा चुका है। यह रिफंड 25.55 लाख से ज्यादा करदाताओं को मिला है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, इसमें से 29,361 करोड़ रुपए का रिफंड पर्सनल इनकम टैक्स के रूप में 23.91 लाख करदाताओं को दिया गया है। वहीं, 1.63 लाख से ज्यादा करदाताओं को 66,493 करोड़ रुपए का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड किया गया है। चीन की दिग्गज ई-कामर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप ने भारत-चीन तनाव के चलते फिलहाल कुछ समय के लिए भारत में निवेश को रोक दिया है। भारत में चीनी निवेश पर हाई सेक्युरिटी जांच के चलते अलीबाबा ग्रुप द्वारा अगले छह माह तक भारतीय कंपनियों में निवेश को लेकर नए सौदे करने की संभावना नहीं है। यानी कंपनी भारत में किसी भी तरह का नया निवेश नहीं करेगी। हालांकि, इस बारे में अलीबाबा की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। जैक मा की कंपनी अलीबाबा ग्रुप के इस फैसले से कई भारतीय स्टार्टअप को झटका लग सकता है। साथ ही भारत की उन कंपनियों को धक्का लग सकता है जिनमें अलीबाबा निवेश करने जा रही थी। एक दिन के ब्रेक के बाद आज फिर पेट्रोल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी की गई है। आज दिल्ली में यह प्रति लीटर 10 पैसे महंगा होकर 81.83 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को भी इसकी कीमत में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है। 12 दिनों में पेट्रोल के दाम 10 बार बढ़ चुके हैं। पेट्रोल के दामों में लगे आग थमने का नाम नहीं ले रही है। 12 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 10 बार बढ़ोतरी हुई है। जिससे पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपए 40 पैसे का उछाल आया है। 15 अगस्त तक पेट्रोल के दाम स्थिर थे लेकिन 16 अगस्त से इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 2000 से अधिक ऑनलाइन विक्रेताओं के एक समूह ने भारत में अमेजन के खिलाफ एक एंटीट्रस्ट मामला दायर किया है। इसमें अमेरिकी कंपनी अमेजन पर आरोप लगाया गया है कि वह कुछ रिटेल विक्रेताओं के पक्ष में है। इसके मुताबिक ऑनलाइन डिस्काउंट से इंडीपेंडेंट्स विक्रेता व्यापार से बाहर निकल जाते हैं। यह मामला भारत में अमेजन के लिए एक नई रेगुलेटरी चुनौती पेश कर सकता है। भारत में 6.5 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताने के बाद अब अमेजन एक जटिल रेगुलेटरी दिक्कतों से जूझ रहा है। आरबीआई द्वारा इस साल सरकार को किया जा रहा सरप्लस ट्रांसफर पिछले 7 साल में सबसे कम है। यह बात पूर्व वित्तीय सचिव एससी गर्ग ने कही। उन्होंने कहा कि आरबीआई ने अपनी कुल आय या सरप्लस का सिर्फ 44 फीसदी सरकार को दिया है, जो पर्सेंट के लिहाज से गत सात साल में सबसे कम है। इस महीने के शुरू में आरबीआई के बोर्ड ने अकाउंटिंग वर्ष 2019-20 (जुलाई-जून) के लिए केंद्र सरकार को 57,128 करोड़ रुपए का सरप्लस ट्र्रांसफर किए जाने की मंजूरी दी थी। आरबीआई और वित्त मंत्रालय के बीच जब सरप्लस ट्र्रांसफर और इकॉनोमिक कैपिटल फ्रेमवर्क (ईसीएफ) को लेकर गंभीर विवाद चल रहा था, उस वक्त गर्ग आर्थिक मामलों के सचिव थे।