Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
27-Aug-2020

Business Evening: जीएसटी काउंसिल की बैठक खत्म, दो विकल्पों पर हुई चर्चा 1 जीएसटी काउंसिल की 41वीं बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में राज्यों को दिए जाने वाले कंपनसेशन पर चर्चा हुई। वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने बताया कि राज्यों को कंपनसेशन के दो विकल्पों पर चर्चा हुई है। इन दोनों विकल्पों पर विचार के लिए राज्यों ने 1 सप्ताह का समय मांगा है। वित्त सचिव ने बताया कि कंपनसेशन की यह व्यवस्था केवल वित्त वर्ष 2021 के लिए रहेगी। वित्त सचिव ने वित्त वर्ष 2021 में 65 हजार करोड़ रुपए के कंपनसेशन सेस कलेक्शन की उम्मीद जताई। 2 गुरुवार को कारोबार के चैथे दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 219.61 अंक ऊपर और निफ्टी 58.15 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। बीएसई दिनभर के ट्रेडिंग के दौरान 253 अंक ऊपर और निफ्टी 66 अंक ऊपर जाने में कामयाब रहा। आज बाजार में पावर और टेलीकॉम सेक्टर में गिरावट रही। वही इंडसइंड बैंक का शेयर बढ़त और रिलायंस का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ। 3 आरबीआई ने ब्याज दरों में आगे और कटौती के संकेत देते हुए गुरुवार को कहा है कि कोविड-19 महामारी से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए किए गए उपायों को जल्द नहीं हटाया जाएगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक कार्यक्रम में कहा कि, चाहे दर में कटौती हो या फिर अन्य नीतिगत कदम, हमारे तरकश के तीर अभी खत्म नहीं हुए हैं। आरबीआई ने छह अगस्त को जारी नीतिगत समीक्षा में रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। 4 सरकारी एयरलाइंस कंपनी एअर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी किया है। फरमान के मुताबिक, अब एअर इंडिया के कर्मचारी ऑफिस में शॉट्र्स, फैशन में फटी हुई जींस या फिर टीशर्ट पहनकर नहीं जा सकेंगे। यदि कोई इस तरह के कपड़े पहन कर आता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस ड्रेसकोड को एअर इंडिया ने मंगलवार से जारी कर दिया है। कंपनी का कहना है कि हर कर्मचारी हमारी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर है। ऐसे में कर्मचारियों का पहनावा कंपनी की इमेज को प्रभावित करती है। 5 बाबा रामदेव से जुड़ी कंपनी पतंजलि को कोरोनिल दवा के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने चेन्नई की एक कंपनी की याचिका को स्वीकार करने से मना कर दिया जिसमें मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी। हाईकोर्ट ने पतंजलि को अपने उत्पाद पर कोरोनिल ट्रेडमार्क शब्द का इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी। मामला कोरोनिल नाम के इस्तेमाल को लेकर है, जिस पर चेन्नई की कंपनी ने दावा ठोका था। 6 सरकार असंगठित क्षेत्र के 40 करोड़ कामगारों को यूनिवर्सल सोशल सिक्योरिटी के दायरे में लाने के लिए कई कदम उठाने की तैयारी में है। श्रम मंत्रालय इन कामगारों को हेल्थ इंश्योरेंस और मैटरनिटी बेनिफिट मुहैया कराने के लिए एक प्रस्ताव पर काम कर रहा है। इसके बाद उनके लिए एम्पलॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के जरिए कई तरह की सुविधाएं देने की भी तैयारी है। इस पैकेज में जीवन और विकलांगता कवर और ओल्ड एज प्रोटेक्शन शामिल है। यह एक वॉलंटरी स्कीम होगी जिसमें सबस्क्राइबर और केंद्र या राज्य का बराबर अंशदान होगा। 7 सरकार ने छोटे और मंझोले शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने के लिए ‘उड़े देश का आम नागरिक’ नाम से क्षेत्रीय संपर्क योजना की शुरुआत की है। इसके तहत आवंटित रूटों पर फ्लाइट की 50 फीसदी सीटों का किराया, अधिकतम दूरी के अनुसार, सरकार तय करती है। इससे एयरलाइन्स को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए उसे प्रति सीट क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है। उड़ान के पहले तीन चरणों में आवंटित 688 मार्गों में से 274 पर विमान सेवा शुरू हो चुकी है। पहले चरण के 56, दूसरे चरण के 118 और तीसरे चरण के 100 मार्गों पर उड़ानें शुरू की गई हैं 8 सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को कहा कि उसने क्लाउड ग्राहक अनुभव और संपर्क केंद्र समाधान मुहैया कराने वाली जेनेसिस के साथ पांच साल के लिए एक करार किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जेनेसिस के साथ इस साझेदारी से दोनों कंपनियों को ग्राहक अनुभव बाजार में बेहतरीन समाधानों के विकास में मदद मिलेगी। इस साझेदारी के तहत इंफोसिस, जेनेसिस के संपर्क केंद्र समाधानों को बाजार में पेश करेगी। इसके अलावा इंफोसिस, जेनेसिस प्योरकनेक्ट के लिए शोध तथा विकास , परिचालन और ग्राहक सेवाओं के क्षेत्र में मदद करेगी तथा इसका लाभ भी उठाएगी। 9 उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी जायडस वेलनेस ने गुरुवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने अपने प्रवर्तक ‘जायडस फैमिली ट्रस्ट’ को तरजीही आधार पर शेयर जारी कर और अन्य विकल्पों के जरिए 1,099.98 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की योजना को मंजूरी दी। 10 कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को कच्चे तेल की कीमत 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,209 रुपये प्रति बैरल रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चा तेल के सितंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 26 रुपये अथवा 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,209 रुपये प्रति बैरल रह गई। इसमें 3,203 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 11 अमेजन के फाउंडर व सीईओ जेफ बेजोस की दौलत ने 200 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। भारतीय करेंसी के अनुसार यह लगभग 150 लाख करोड़ रुपए होगी। ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स के मुताबिक, जेफ बेजोस की नेटवर्थ बुधवार को 200 अरब डॉलर के पार पहुंच गई। इसी के साथ बेजोस 200 अरब डॉलर संपत्ति वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए। टेस्ला इंक के शेयरों में उछाल आने से कंपनी के फाउंडर एलन मस्क की दौलत 101 अरब डॉलर हो गई है। 12 देश के रिटेल निवेशक अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्टेड दुनिया की बड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। यह निवेश 75 रुपए या एक डॉलर से शुरू किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ढेर सारे ब्रोकरेज हाउस ने डायरेक्ट प्लेटफॉर्म शुरू किया है। निवेशक इसके जरिए निवेश कर सकते हैं। इसमें कोई चार्ज नहीं है और अगर कोई शेयर महंगा है तो आप उसका दसवां हिस्सा भी खरीद सकते हैं। विदेशी शेयर बाजारों खासकर अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में देश के रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इस कारण से कई प्लेटफॉर्म शुरू किए गए हैं।