Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
28-Aug-2020

गलवान में हुए संघर्ष के बाद भारतीयों में चीन के खिलाफ आक्रोश है. तमाम भारतीय चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मुहिम चला रहे हैं लेकिन चीनी भारत को लेकर क्या सोचते हैं? इसे लेकर चीन की सरकार के मुखपत्र अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चाइना इंस्टिट्यूट्स ऑफ कंटेंपरेररी इंटरनेशनल रिलेशन्स के साथ मिलकर एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में चीन के 1960 प्रतिभागियों को शामिल किया गया है. सर्वे में मोदी सरकार से लेकर भारतीय सेना, अर्थव्यवस्था, भारत-चीन संबंध समेत तमाम सवाल किए गए हैं. सर्वे के नतीजों में 70 फीसदी चीनी मानते हैं कि भारत चीन के प्रति जरूरत से ज्यादा शत्रुता दिखा रहा है और भारत की उकसावे भरी कार्रवाई के खिलाफ अपनी सरकार के पलटवार का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच सैन्य तनाव बढने के साथ ही जुबानी जंग भी चालू हो गई है। अमेरिकी रक्षा चीफ ने पैसेफिक एरिया में श्एक इंच भी पीछे नहीं हटने का संकल्प लिया है तो चीन ने यह कहते हुए चेतावनी दी है कि वॉशिंगटन सैनिकों की जान खतरे में डाल रहा है। आपके न चाहते हुए भी गूगल की नजर आप पर है। लोकेशन हिस्ट्री ऑफ करने के बाद भी उपयोगकर्ता गूगल के रडार पर हैं। यह खुलासा खुद उसके इंजीनियरों के आंतरिक मेल से हुआ है। इंजीनियरों ने माना कि गूगल के लोकेशन एप्लीकेशन एप की प्राइवेसी सेटिंग कुछ गड़बडियां हैं और यह भ्रामक हो सकती हैं। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने सुअर के शरीर में ही लिवर विकसित किए हैं। इनका दावा है कि जल्द ही ऐसा इंसानों में भी हो सकेगा और लिवर ट्रांसप्लांटेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने 6 सुअरों के लिम्फ नोड में फुल साइज के लिवर विकसित किए हैं। ट्रायल के दौरान सामने आया कि अगर जानवर में एक अंग किसी बीमारी के कारण खराब होना शुरू होता है तो भी यह स्वस्थ रहता है। दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 2 करोड़ 45 लाख 34 हजार 211 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 70 लाख 80 हजार 960 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 35 हजार 312 की मौत हो चुकी है। फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्ते ने गुरुवार को देश के 16 नए इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया। इसके साथ ही देश में 21 रेड जोन हो गए हैं। उन्होंने कहा कि देश में दोबारा संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। फ्रांस के मंत्री ने बीच पर टॉपलेस सनबाथ लेने के लोगों के अधिकार का बचाव किया है। यहां एक परिवार की शिकायत पर पुलिस ने महिलाओं से मेडिटरेनियन बीच पर खुद को ढकने के लिए कहा था। बीच पर बच्चों के साथ छुट्टियां मना रहे परिवार ने महिलाओं के टॉपलेस सनबाथ सेने पर आपत्ति जताई थी। पुलिस की प्रवक्ता लेफ्टिनेंट मैडी ने भी पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई की भी गलती ठहराई है। उन्होंने कहा है कि बीच पर टॉपलेस टैनिंग की इजाजत है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के पिछले महीने मंजूरी दिए गए कोरोना वायरस के टीके की प्रशंसा की और कहा कि यह प्रभावी और सुरक्षित है। राष्ट्रपति ने इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की जो केवल दो महीने तक कुछ दर्जन लोगों पर परीक्षण के आधार पर मंजूरी देने पर सवाल उठा रहे हैं। राष्ट्रपति पुतिन ने जोर देकर कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया के पहले टीके को सरकार ने सख्त रूसी कानून की कसौटी पर परखने के बाद मंजूरी दी है और ये कानून अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है।