1 शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। आज बीएसई 151 अंक और निफ्टी 43 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। बीएसई दिनभर के ट्रेडिंग के दौरान 466 अंक ऊपर और निफ्टी 126 अंक ऊपर जाने में कामयाब रहा। बाजार में आज बैंकिंग स्टॉक्स में शानदार रैली रही। इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर में क्रमशरू 12 फीसदी और 7 फीसदी की तेजी रही। 2 चीनी कंपनी शाओमी के टीवी बहुत जल्द महंगे होने वाले हैं। यानी जो ग्राहक शाओमी के टीवी की तरफ सस्ते और किफायती की वजह से जाते थे, अब उन्हें भी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। भारतीय बाजार में अभी इन टीवी की कीमत 12,999 रुपए से शुरू है, लेकिन कीमत बढ़ने के बाद ग्राहकों को 3,200 रुपए तक ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। डिस्प्ले पैनल की कीमतें बढ़ने का असर भारतीय बाजार पर भी होगा। जिसके चलते यहां मिलने वाली टीवी भी मंहगे हो जाएंगे। हालांकि, डिस्प्ले पैनल के महंगे होने से शाओमी के साथ दूसरी चीनी कंपनियों के टीवी की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है। 3 ग्रॉसरी डिलिवरी प्लेटफॉर्म मिल्कबास्केट ने अपना कारोबार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड या पेटीएम मॉल को बेचने संबंधी रिपोर्ट्स नकार दी हैं। कंपनी अगले साल की दूसरी छमाही में इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने की योजना बना रही है। मिल्कबास्केट के को-फाउंडर और सीईओ अनंत गोयल का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण उपभोक्ताओं ने घरों में ग्रॉसरी की डिलिवरी को तेजी से अपनाया है। इससे कंपनी को अपना आईपीओ एक साल के भीतर लाने के लिए प्रोत्साहन मिला है। 4 अमेरिकी रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट, टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक की बोली लगाएगी। वॉलमार्ट ने टिकटाक कंपनी में हिस्सेदारी के लिए रुचि दिखाई है और कहा है कि वह माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर साझेदारी करेगी। इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट की टिकटॉक के साथ डील अंतिम फेज में है। जल्द ही घोषणा की जा सकती है। 5 रेटिंग एजेंसी इक्रा का अनुमान है कि कोविड-19 महामारी के कारण वित्त वर्ष 2021 में आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री में 40 से 60 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। यह गिरावट पूरी तरह से तैयार और अंडर कंस्ट्रक्शन दोनों तरह की आवासीय प्रॉपर्टी में रहेगी। इक्रा का कहना है कि रियल एस्टेट सेक्टर में ओवरऑल डिमांड कम होने का जोखिम बढ़ गया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में न्यू सेल्स और कलेक्शन में गिरावट से इसका संकेत मिलता है। 6 कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। भले ही संक्रमित लोगों की रिकवरी रेट बेहतर हो रही हो, लेकिन सुरक्षा अभी भी जरूरी है। इसी को ध्यान रखते हुए साउथ कोरियन कंपनी एलजी ने पोर्टेबल एयर प्यूरिफायर फेस मास्क लॉन्च किया है। एलजी के इस फेस मास्क की खास बात है कि इसमें उन फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है, जो होम एयर प्यूरिफायर में होते हैं। हालांकि, इनका साइज काफी पतला है। इसमें बैटरी से चलने वाला फैन भी लगाया गया है जिससे सांस लेने में आसानी होगी। फेस मास्क को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये सभी चेहरे पर आसानी से फिट हो जाए। 7 मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया जैसे कार और बाइक निर्माता ऑटो डीलर्स को बचाने के लिए मैदान में आ गए हैं। यह कंपनियां डीलर्स को नकदी की सहायता के साथ अन्य कई तरह से इन्हें संकट से पार करने में जुटी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल में काफी सारे डीलर्स की रोजी रोटी बंद हो गई है। अब तक 300 ऑटो डीलर्स ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। मार्च में लॉकडाउन के बाद पहली बार अप्रैल में ऑटो की रिटेल बिक्री शून्य पर आ गई। डीलर्स पहले से ही परेशान थे। ऊपर से लॉक डाउन ने उनकी कमर तोड़ दी। 8 कोरोना वायरस महामारी के कारण मेटल और मिनरल खनन क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनी एनएमडीसी का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में घटकर करीब आधा रह गया। वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की कंपनी जीएमआर इंफ्रा का घाटा इस दौरान दोगुने से ज्यादा बढ़ गया। एनएमडीसी सरकारी कंपनी है, तो जीएमआर इंफ्रा निजी क्षेत्र की कंपनी है। 9 निजी क्षेत्र की विमान सेवा कंपनी विस्तारा ने दिल्ली से लंदन के बीच अपनी नॉन स्टॉप उड़ान शुरू कर दी है। टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस की इस जॉइट वेंचर कंपनी ने विमान बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर से साथ आज दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरी। विमान भारतीय समयानुसार तड़के दो बजकर 15 मिनट पर दिल्ली से उड़ा और ब्रिटेन के समय के मुताबिक सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरा।