Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
01-Sep-2020

कोरोना काल में बहुत से लोगों को मोराटोरियम की सुविधा से राहत मिली है, जिसे एक बार फिर से बढ़ाया जा सकता है। अब ये सुविधा 2 साल के लिए बढ़ाई जा सकती है, जिसकी जानकारी खुद भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में दी है। उन्होंने कहा कि कर्ज के भुगतान पर मोराटोरियम की सुविधा को 2 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। वह बोले कि हम अधिक दिक्कत वाले सेक्टर्स की पहचान करने में जुटे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह इस मामले को लेकर बुधवार को सुनवाई करेगा और फिर अपना फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट में बहुत सारी याचिकाएं दायर की गई हैं, जिसमें ब्याज माफ करने की मांग की गई है। ये ब्याज उन ईएमआई पर लगा है, जिन्हें कोरोना काल में मोराटोरियम के तहत सस्पेंड किया गया था। भारतीय स्टेट बैंक की शोध रिपोर्ट-इकोरैप में अनुमान लगाया गया है कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारत के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद में 10.9 प्रतिशत की गिरावट आएगी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में देश की अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड 23.9 प्रतिशत की गिरावट आई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत रही थी। इससे पहले एसबीआई-इकोरैप में वास्तविक जीडीपी में 6.8 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया गया था। बीते वित्त वर्ष की चौथी जनवरी-मार्च की तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 3.1 प्रतिशत रही थी। देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में अगस्त में 20 फीसदी का इजाफा हुआ। कंपनी ने आज एक बयान में यह जानकारी दी। अगस्त में कंपनी ने कुल 45,809 वाहन बेचे। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 38,205 यूनिट्स बेचे थे। अगस्त में कंपनी की घरेलू बिक्री बढ़ी लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार उसके निर्यात में भारी कमी आई है। हुंडई मोटर ने इस बार अगस्त में केवल 6,800 यूनिट्स का निर्यात किया जबकि पिछले साल इस महीने कंपनी ने 17,800 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए थे। सुप्रीम कोर्ट ने तमाम टेलिकॉम कंपनियों के बकाया एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू यानी एजीआर को लेकर एक अहम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने टेलिकॉम कंपनियों को राहत देते हुए बकाया एजीआर चुकाने के लिए 10 साल का वक्त दे दिया है। बता दें कि टेलिकॉम कंपनियों पर कुल 1.6 लाख करोड़ रुपये बकाया हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 10 साल की राहत देने की ये अवधि 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि टेलिकॉम कंपनियों को 31 मार्च 2021 तक एजीआर बकाया के 10 फीसदी चुकाने होंगे। वहीं बाकी का पैसा हर साल 7 फरवरी को एक किस्त के रूप में देना होगा। अडानी राजस्थान पावर लिमिटेड को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ी राहत देते हुए राजस्थान की बिजली वितरण कंपनियों के समूह की उस याचिका को खारिज किया कर दिया है जिसमें एआरपीएल को कंपनसेटरी टेरिफ देने की बात कही गई है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सात वर्ष पुराने इस विवाद का निपटारा कर दिया। जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस विनीत शरण और जस्टिस एम आर शाह की पीठ ने राजस्थान विद्युत नियामक आयोग और विद्युत अपीलीय पंचाट के उस फैसले को सही ठहराया है जिसमें एआरपीएल को राजस्थान वितरण कंपनियों के साथ हुए पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत कंपनसेटरी टैरिफ पाने का हकदार बताया गया था। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1,24,624 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 1,06,413 वाहन बेचे थे। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,16,704 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 97,061 इकाई रही थी। माह के दौरान कंपनी की मिनी कारों.. आल्टो और वैगन आर की बिक्री 94.7 प्रतिशत बढ़कर 19,709 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 10,123 इकाई थी। इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़कर 61,956 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 54,274 इकाई रही थी। मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई सेंसेक्स 272 अंक ऊपर 38,900 पर और निफ्टी 82.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,470 पर बंद हुआ। इससे पहले आज बीएसई 125 अंकों की बढ़त के साथ 38,754 अंकों पर खुला। वहीं निफ्टी 11,450 के स्तर पर खुला। दोपहर तक बीएसई सेंसेक्स में 587 अंकों की बढ़त रही और निफ्टी भी 11,500 के स्तर को पार पहुंच गया। एजीआर के फैसले बाद भारती एयरटेल के शेयर में 7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ, लेकिन वोडाफोन आइडिया के शेयर में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। दुनियाभर के शेयर बाजारों में चल रही उथल-पुथल के कारण अमीरों की सूची में बड़ा बदलाव आया है। शेयरों में आए उछाल की बदौलत इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के को-फाउंडर और सीईओ एलन मस्क दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ 115 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई। एलन मस्क ने फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को पछाड़कर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 111 बिलियन डॉलर है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी और बाजार की दिग्गज निवेशक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कोरोना के बावजूद अच्छा काम किया है। इसने 2019-20 में 2.19 करोड़ नई पॉलिसी जारी कीं जो पिछले 6 साल का रिकॉर्ड है। साथ ही इसी अवधि में निगम ने क्लेम सेटलमेंट (दावों के निपटान) के तहत कुल 159,770.32 करोड़ रुपए का भुगतान पॉलिसीधारकों को किया। इसके तहत कुल 215.98 लाख दावों का सेटलमेंट किया गया।