Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Sep-2020

पाकिस्तान के कई शहरों में इन दिनों बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं, कई जगहों पर प्रशासन की लापरवाही का सच भी उजागर होने लगा है। ऐसा ही कुछ इन दिनों कराची में चल रहा है जहां के पॉश इलाकों तक के लोग प्रशासन के लचर रवैये के विरोध में सड़कों पर हैं। कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में रहने वाले लोगों ने कैंटोनमेंट बोर्ड क्लिफटन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। खास बात यह है कि यह वही इलाका है जहां अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर होने की बात कही जाती है। 2 पाकिस्तान अपने हथियारों के जखीरे और क्षमता को किस हद तक विकसित करने में जुटा है, इसके सबूत जर्मनी के सारलैंड की घरेलू इंटेलिजेंस एजेंसी की रिपोर्ट में मिलते हैं। ईरान, पाकिस्तान और कुछ हद तक सीरिया ने परमाणु और मिसाइलों जैसे व्यापक विनाश के हथियारों और उनके डिलिवरी सिस्टम को बनाने के लिए सामान और जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी। डिलिवरी सिस्टम में मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता शामिल होती है। गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही जर्मनी ने पाकिस्तान को एक झटका दिया था। पाकिस्तान ने अपनी पंडुब्बियों को पानी के नीचे रखने के लिए एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन देने से इनकार कर दिया था। 3 चीन को घेरने के लिए अमेरिका इंडो-पैसिफिक रीजन के अपने साथियों- भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया को साथ लाना चाहता है। चीन पर लगाम कसने के लिए वह नार्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन जैसा एक गठबंधन बना सकता है। अमेरिका के उप विदेश मंत्री स्टीफेन बिगन ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चारों देशों की बैठक दिल्ली में होने की उम्मीद है। बिगन कहा कि अमेरिका का लक्ष्य इन चार देशों के साथ दूसरे देशों को मिलाकर चीन की चुनौती का सामना करना है। बिगन ने यह बात यूएस-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम में कही। 4 अमेरिका में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, आरोपों का दौर तेज हो गया है। अब ओरेगन राज्य के पोर्टलैंड में हुई हिंसा पर राजनीति शुरू हो गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन एक-दूसरे को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। बाइडेन ने पिट्सबर्ग में अपनी कैम्पेन स्पीच के दौरान कहा, आग जल रही है और हमारे पास एक ऐसा राष्ट्रपति है जो आग की लपटों से लड़ने के बजाए उसे देखना पसंद करता है। लेकिन, हमे जलना नहीं है, हमें निर्माण करना है। 5 चीन लगातार अंतरिक्ष में अपनी ताकत बढ़ा रहा है। सेना को आधुनिक बनाने के साथ ही वह अंतरिक्ष पर दबदबा बनाना चाहता है। 2018 और 2019 में सबसे ज्यादा लॉन्चिंग करने के बाद इस साल अभी तक वह 22 स्पेस व्हीकल लॉन्च कर चुका है। चीन का टार्गेट इस साल 40 स्पेश मिशन पूरा करना है। सबसे बड़ी बात यह है कि कई थिंक टैंक के दावे में सामने आया है कि यह महात्वाकांक्षी प्रोग्राम चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के कंट्रोल में हैं। हालांकि, चीन इस बात को कभी नहीं मानता है। 6 फेसबुक ने सोमवार को कहा कि इसने श्डेमोक्रेटिक राजनीतिक एक्शन कमेटी प्रायोरिटीज यूएसएश् द्वारा प्रस्तुत बिडेन समर्थक विज्ञापन को ब्लॉक करके गलती की थी, क्योंकि उसे लगा कि यह वीडियो उसकी सनसनीखेज सामग्री के खिलाफ बनाई गई नीति का उल्लंघन कर रहा था। कंपनी ने बाद में इस वीडियो पर लगे ब्लॉक प्रतिबंध को हटा लिया। कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस गलती को श्प्रवर्तन त्रुटिश् बताया और कहा कि फेसबुक ने इस विज्ञापन को मंजूरी इसलिए नहीं दी थी क्योंकि इस वीडियो में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओबामाकेयर को समाप्त करने की धमकी देते हुए क्लिप थी। वहीं, इसमें डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन की भी एक क्लिप थी, जिसमें वह उन्हें ऐसा करने की चुनौती देते हुए दिख रहे थे।