इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच को पाकिस्तान ने जीत लिया. पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका 39 साल के मोहम्मद हफीज और 19 साल के हैदर अली ने निभाई है. अनुभवी बल्लेबाज हफीज की 52 गेंदों पर नाबाद 86 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को पांच रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करके दौरे का जीत से अंत किया. हफीज ने अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की. इस 39 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाये तथा अपना पहला मैच खेल रहे 19 वर्षीय हैदर अली ने 33 गेंदों पर 54 रन के साथ तीसरे विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी की. आईपीएल 2020 की शुरुआत के लिए अब मात्र तीन सप्ताह से भी कम समय बचा है, लेकिन अभी तक इसका शेड्यूल घोषित नहीं किया गया है। अब आईपीएल टीमों के लिए क्वारेंटाइन नियम से जुड़ी राहत भरी खबर आई। ऐसा माना जा रहा था कि टीमों को आईपीएल मैचों के लिए अबू धाबी जाने पर क्वारेंटाइन होना होगा, लेकिन एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने स्पष्ट किया कि टीमें बिना क्वारेंटाइन के सीधे दूसरे शहरों में जाकर मैच खेल पाएंगी। 6 बार की यूएस ओपन चैम्पियन सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के दूसरे राउंड में पहुंच गई। उन्होंने बेटी ओलिंपिया के तीसरे जन्मदिन के मौके पर टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 102वीं जीत दर्ज की। वे अब मेंस और वुमेंस दोनों कैटेगरी में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली खिलाड़ी हो गईं। उन्होंने अमेरिका की क्रिस एवर्ट का ही रिकॉर्ड तोड़ा। उधर, बड़ी वहन वीनस विलियम्स पहली बार यूएस ओपन के पहले राउंड से हारकर बाहर हो गईं। ये उनका 22वां यूएस ओपन टूर्नामेंट था। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड का अनुबंध तीन साल के लिए बढ़ा दिया है. वह अब 2023 में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप तक इस पद पर बने रहेंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बुधवार को स्टीड का अनुबंध बढ़ाने को मंजूरी दी. इस दौरान 2021 में भारत में और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप भी खेले जाएंगे. भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अपने करियर में पहली बार ग्रैंड स्लैम मैच में जीत हासिल की. उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी ब्रैडले क्लान को अमेरिकी ओपन के पहले दौर में 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी. 124वीं रैकिंग के सुमित नागल अब दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-3 ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम का सामना गुरुवार को करेंगे. भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को अमेरिकी ओपन सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश मिला था. नागल ने 1 घंटा 27 मिनट तक चले मुकाबले में ब्रैडले को शिकस्त दी. नागल ने यूएस ओपन के अलावा अब तक कोई ग्रैंड स्लैम नहीं खेला है, जबकि वर्ल्ड नंबर-129 ब्रैडले चारों ग्रैंड स्लैम खेल चुके हैं. लेकिन वह दूसरे राउंड से आगे नहीं बढ़ पाए हैं. डब्लूडब्लूई के फैन्स को बड़ा झटका लगने वाला है. सुपरस्टार रेसलर ब्रॉक लैसनर WWE से नाता तोड़ एईडब्ल्यू का दामन थाम सकते हैं. हाल में हुए कई बदलाव इस बात की ओर इशारा करते हैं. अगर ऐसा होता है तो डब्लूडब्लूई फैन्स के लिए ये बुरी खबर होगी. दरअसल, रोमन रेंस की धमाकेदार एंट्री के बाद से ऐसा लगने लगा है कि WWE ने ब्रॉक लैसनर को लेकर मन बना लिया है. डब्लूडब्लूई अब रोमन रेंस को सबसे बड़े स्टार के तौर पर पेश कर रही है. यही नहीं ब्रॉक लैसनर के साथ साये की तरह दिखने वाले पॉल हेमन भी अब रोमन रेंस के साथ हो गए हैं. डब्लूडब्लूई के सबसे बड़े रेसलर और सुपरस्टार रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैम्पियन का टाइटल अपने नाम कर लिया है. द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर वो डब्लूडब्लूई के नए यूनिवर्सल चैम्पियन बन गए हैं. रोमन रेंस के लिए यह मौका दो साल बाद आया है जब उन्होंने यूनिवर्सल चैम्पियनशिप में जीत हासिल की है. इससे पहले साल 2018 में उन्होंने यह टाइटल जीता था. चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह सितंबर के पहले सप्ताह में संयुक्त अरब अमीरात पहुंच टीम से जुड़ सकते हैं. हरभजन निजी कारणों से चेन्नई में लगाए गए टीम के शिविर में हिस्सा नहीं ले पाए थे और इसी कारण वह टीम के साथ 21 अगस्त को यूएई नहीं पहुंच सके थे.चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्नाथन ने कहा है कि, 'हरभजन के सितंबर के पहले सप्ताह में दुबई आने की उम्मीद है.' वह टीम के साथ मंगलवार को जुड़ने वाले थे, लेकिन वह अभी भी अपने परिवार के साथ हैं. आईपीएल 2020 में एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे है. सुरेश रैना का आईपीएल से नाम वापस लेना हो या फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के केन रिचर्ड्सन का टूर्नामेंट से बाहर हो जाना. फैन्स अब इस बात की उम्मीद कर रहे है कि अब ऐसा कोई और झटका न लगे, लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स के खेमे से खबरें अच्छी नहीं आ रही है. राजस्थान रॉयल्स अपने सबसे अहम खिलाड़ी बेन स्टोक्स को लेकर चिंता में हैं, दरअसल आईपीएल के लिए उनकी मौजूदगी को लेकर सवाल उठने लगे हैं.