Sports Express: आज जारी किया जाएगा आईपीएल 2020 का शेड्यूल 1 आईपीएल 2020 का पूरा कार्यक्रम 4 सितंबर यानि आज के दिन जारी किया जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीते गुरुवार को इस बात की जानकारी दी थी. गांगुली ने एक टीवी चैनल से कहा, श्हम समझते हैं कार्यक्रम जारी करने में देरी हो रही है. यह अंतिम रूप के करीब है और शुक्रवार को इसे जारी कर दिया जाएगा.श्ऐसी उम्मीद है कि पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा सकता है. क्योंकि टूर्नामेंट के आयोजक चाहते हैं कि आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत बेहद धमाकेदार हो. एमएस धोनी और रोहित शर्मा के टीम की टक्कर हमेशा रोमांचक होने की उम्मीद रहती है. 2 आईपीएल 2020 को शुरू होने में कुछ ही वक्त बचा है ऐसे में सभी टीमें अभ्यास करती हुई नजर आ रही है, बस अब इंतजार है तो चेन्नई सुपर किंग्स का. जिसके 2 खिलाड़ियों सहित टीम के 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद संक्रमित लोगों को अलग 14 दिन के लिए आइसोलेट कर दिया गया था. दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही सीएसके के खिलाड़ियों को बायो बबल में दाखिल होने की इजाजत दी जाएगी. ऐसे में इन 2 संक्रमित खिलाड़ियों को छोड़कर सीएसके की टीम के शुक्रवार से अभ्यास शुरू करने की उम्मीद है. 3 पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा की शान में कसीदे पढ़े थे. लेकिन ये बात कुछ पाकिस्तानी फैंस को हजम नहीं हुई और उन्होंने शोएब अख्तर की आलोचना करना शुरू कर दी. ऐसे में अब शोएब अख्तर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ करने पर अपनी आलचोना करने वाले लोगों को आड़े हाथों लेते हुए करारा जवाब दिया है. 4 चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दो खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 11 सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल से हट चुके हैं। अब महेंद्रसिंह धोनी की इस टीम को एक और झटका लग सकता है क्योंकि अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का भी खेलना संदिग्ध लग रहा है।हरभजन सिंह के करीबी सूत्रों के अनुसार पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने आईपीएल में नहीं खेलने का मन बना लिया है। 5 आईपीएल 2020 के शुरू होने से पहले कोरोना वायरस इस लीग पर अपने पांव पसारता जा रहा है. सबसे पहले आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के 13 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए है. अब खबर आ रही है कि आईपीएल 13 की तैयारियों के लिए बनाए गए बीसीसीआई दल के एक सदस्य को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं की है. 6 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. चहल पहले खूब टिक टॉक वीडियो बनाते थे जिनको खूब पसंद भी किया जाता था लेकिन अब टिक टॉक बैन हो चुका है ऐसे में ये खिलाड़ी अब इंस्टाग्राम पर अपने जलवे बिखेरता है इस बार चहल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने अपनी मंगेतर ने साथ मिलकर श्रसोड़े में कौन था?श् पर परफॉर्म किया है. वीडियो में चहल ने श्कोकिला बेनश् का किरदार निभाया हैं तो उनकी मंगेतर धनश्री श्गोपी बहूश् के किरदार में हैं. वीडियो में चहल के साथ धनश्री के हावभाव लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. 7 क्रिकेट जगत से फिलहाल एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल इंग्लैंडके पूर्व ऑलराउंडर डेविड केपल का लंबी बीमारी के कारण बुधवार को निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि डेविड केपल काफी अरसे से एक गंभीर बीमारी जूझ रहे थे. इंग्लिश क्रिकेटर डेविड केपल का देहांत उनके घर नार्थम्पटन में हुआ है. 8 पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को एक सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में सभी टीमों के एक तरह की बॉल ही इस्तेमाल करनी चाहिए। इसके कारण तेज गेंदबाजों को अलग-अलग कंडीशन में खेलना मुश्किल होता है।टेस्ट क्रिकेट तीन तरह की ड्यूक, कूकाबुरा और एसजी बॉल इस्तेमाल की जाती है। पाकिस्तान समेत 8 टीमें कूकाबुरा और भारत अकेला एसजी बॉल से टेस्ट खेलता है।