Sports Express: युवराज सिंह बने कोच इंग्लैंड के एक क्रिकेटर ने कहा है कि काउंटी क्रिकेट खेलने के दौरान वह नस्लभेद का शिकार हुआ था। इस दौरान वह मानसिक रुप से इतना परेशान था कि आत्महत्या तक करने के विचार उसे आते थे। इंग्लैंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीम रफीक ने कहा है कि कांउटी क्रिकेट टीम यॉर्कशर की तरफ से खेलते समय इस प्रकार के हालातों का सामना उसे करना पड़ा था। अजीम ने क्लब पर भी नस्लवादी होने का आरोप लगाया है। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा है कि उनकी टीम सिर्फ कप्तान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स पर ही निर्भर नहीं करती है। विराट और डीविलियर्स आरसीबी के अहम खिलाड़ी हैं और शुरुआत से ही आरसीबी के साथ जुड़े हैं दोनों टीम के अनुभवी और अहम खिलाड़ी हैं और हमेशा ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करते हैं। उमेश ने कहा, लोग कहते हैं कि आरसीबी विराट और डीविलियर्स पर निर्भर है और इन्होंने टीम को काफी मैच जिताए हैं पर आप पिछले साल के मुकाबले को देखें तो गुरकीरत मान और शिमरॉन हेटमायर ने भी टीम को मैच जिताया था। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहली बार दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से आईपीएल खेलने जा रहे हैं। अश्विन पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल थे और उन्होंने पंजाब की कप्तानी की थी। उन्होंने 139 आईपीएल मैचों में 125 विकेट लिए हैं। आईपीएल के 13वें सा का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा। अश्विन का कहना है कि वह टीम के कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। अश्विन ने कहा, ‘‘मैंने दिल्ली के बारे में काफी कुछ सुना है और मैं टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) फुटबॉल क्लब के संक्रमित खिलाड़ियों की तादद बढ़ती जा रही है। पीएसजी के तीन अन्य खिलाड़ियों का कोरोना वायरस के लिए किया गया परीक्षण भी पॉजिटिव पाया गया है जिससे उसके कुल संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या आधे दर्जन तक पहुंच गई है। पीएसजी ने घोषणा की कि उसके तीन अन्य खिलाड़ियों को संक्रमित पाया गया है। साथ ही कहा कि ये खिलाड़ी स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन कर रहे हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल ने फ्रेंचाइजी टीमों और टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोगों को एक ऐप के जरिये हर दिन के स्वास्थ्य की जानकारी देना जरूरी कर दिया है। यह ऐप सत्र से पहले काम करने लगेगा। आईएसएल लीग नवंबर से मार्च तक खाली स्टेडियम में खेली जा सकती है। इसकी मेजबानी के लिए गोवा और केरल आगे हैं। टूर्नामेंट के ठीक से संचालन के लिए आईएसएल ने एक प्रारुप तैयार किया है। कोविड-19 महामारी के चलते बीते 5 महीनों से क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ था। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह इस दौरान पंजाब के युवा खिलाड़ियों के ट्रेनर कम कोच बन गए। इस दौरान युवराज ने आईपीएल में खेलने वाले पंजाबी खिलाड़ियों को अपने पर्सनल जिम में ट्रेनिंग दी और उनकी मेंटल स्ट्रेंथ पर भी काम किया। युवी लॉकडाउन में आईपीएल में खेलने वाले जिन चार खिलाड़ियों को ट्रेन कर रहे थे वे इस बार IPL की अलग-अलग टीमों में अपना जलवा बिखेरेंगे। एक अंग्रेजी खबर के मुताबिक अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह तो दो महीनों के पूरे समय के लिए युवराज के घर पर ही ठहरे थे, जबकि शुममन गिल रोजाना अपने मोहाली के घर से युवी के घर का सफर करते थे। युवराज ने इस दौरान इन खिलाड़ियों को ट्रेंड ही नहीं किया बल्कि इन अपने घर का बना खाना भी खिलाया। इन युवा खिलाड़ियों को युवी ने अपने पर्सनल जिम में ट्रेंड भी किया और उनके साथ मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में दो बड़े कैंप भी किए। किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स का मानना है कि लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे खिलाड़ियों को मैच परिस्थितियों के अनुरूप ढलने के लिए आईपीएल से पहले प्रैक्टिस मैचों की जरूरत है। दो साल बाद आईपीएल में लौट रहे रोड्स ने यह भी कहा कि उनके जैसे कोचिंग स्टाफ पर खिलाड़ियों को भावनात्मक सहयोग देने की भी जिम्मेदारी है क्योंकि कोरोना वायरस स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण अधिकांश अपने परिवार और दोस्तों से दूर रहेंगे। आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नै सुपर किंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने निजी कारणों से आईपीएल के 13वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। हरभजन से पहले सुरेश रैना भी लीग से नाम वापस ले चुके हैं। हरभजन ने शुक्रवार को अपने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। हरभजन ने यूएई रवाना होने से पहले भारत में लगाए गए शिविर में भी हिस्सा नहीं लिया था। वह टीम के साथ भी नहीं गए थे। मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में जीत से शुरुआत की। साउथैम्पटन में इंग्लैंड ने बेहद रोमांचक रहे पहले टी20 मैच में दो रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम हार गई लेकिन उसके धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक खास मुकाम हासिल किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को जीत लेगी लेकिन शानदार गेंदबाजी और सधी फील्डिंग के दम पर इंग्लैंड ने 163 रन के टारगेट का सफल बचाव किया। इंग्लैंड ने डेविड मलान (66) और जोस बटलर (44) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए जिसके बाद मेहमान टीम 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी।