आईपीएल के 13वें सीजन का शेड्यूल रविवार को जारी हो गया है. यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेले जाने वाले इस लीग का उद्घाटन मैच आईपीएल की दो सबसे सर्वश्रेष्ठ और सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. जहां एमएस धोनी की अगुआई वाली सीएसके तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं, वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस चार बार खिताब जीत चुकी हैं. 19 सितंबर को दोनों टीमें अबु धाबी में आमने सामने होगी. मुंबई इंडियंस चेन्नई की मेजबानी करेगी. आईपीएल के इतिहास में चौथी बार दोनों टीमें ओपनिंग मैच खेलेंगी. इससे पहले 2009, 2012 और 2018 में दोनों टीमों के मैच से इस टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ था. ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की खूबियों के बारे में बताया है। फिंच का मानना है कि विराट और स्मिथ में बहुत कुछ समानताएं है, ठीक उसी तरह जिस तरह सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग में थीं। फिंच ने कहा, श्श्हर खिलाड़ी की कुछ खराब सीरीज होती हैं, पर अपवादस्वरूप ही आप कोहली और स्मिथ की लगातार दो खराब सीरीज देख पायें। इसी तरह पोंटिंग और सचिन की भी दो खराब सीरीज आपको नहीं मिलेंगी।श्श् केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने एथलेटिक्स विदेशी कोच और सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल बढ़ा दिया है। खेल मंत्रालया ने यह फैसला साल 2024 ओलंपिक, 2022 राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों के कारण किया है। इसके साथ ही नौ विदेशी कोचों और सहयोगी स्टाफ के अनुबंध अब आगे बढ़ जाएंगे। इसमें एथलेटिक्स के हाई परफोर्मेंस निदेशक भी शामिल हैं। इससे पहले जुलाई में ही मंत्रालय ने विदेशी और भारतीय कोचों का अनुबंध बढ़ाने की बात कही थी। खेल मंत्री किरेन रीजिजू का मानना है कि विदेशी कोच और सहयोगी स्टाफ के कार्यकाल बढ़ाने से खिलाड़ियों को लाभ होगा क्योंकि बीच में कोच बदलने से उनकी तैयारियां प्रभावित होतीं।उन्होंने कहा कि हमारे एथलीटों के लिए राह तय है। इसके साथ ही हमारी नजरें साल 2024 और 2028 की सर्वश्रेष्ठ तैयारियों पर भी लगी हैं। रीजिजू ने कहा कि कोचों के अनुबंध को बढ़ाने का फैसला हमारे एथलीटों को फायदा पहुंचाएगा क्योंकि उनकी समान कोच से ट्रेनिंग जारी रहेगी। इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल (ईपीएल) क्लब चेल्सी ने जर्मनी के मिडफील्डर काई हेवटर्ज के साथ पांच साल के लिए अनुबंध किया है। हेवटर्ज इससे पहले लेवरकुसेन क्लब के साथ थे। अब वह साल 2025 तक के लिए चेल्सी में रहेंगे। वह जर्मनी के ही एक अन्य खिलाड़ी टिमो वेर्नर के बाद चेल्सी में आए हैं। वेर्नर इस सत्र की शुरूआत में ही चेल्सी से जुड़े थे।हेवटर्ज ने कहा, ष् मेरे लिए, चेल्सी जैसे बड़े क्लब में खेलना एक सपने के सच होने जैसा है। सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने अहमदाबाद और वडोदरा में अपने गोल्फ कोर्स को बेचने का विचार टाल दिया है। इससे पहले निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने मई, 2019 में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के गोल्फ कोर्स और स्पोर्ट्स क्लब को गैर-प्रमुख संपत्तियां करार देते हुए इनके मौद्रिकरण की मंशा जताई थी। दीपम ने अहमदाबाद और वडोदरा में ओएनजीसी के दो गोल्फ कोर्स को गैर-प्रमुख संपत्तियों के रूप में सूचीबद्ध किया था। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को फिनिशर की भूमिका के लिए तैयार किया जा सकता है। ऐसे में उन्हें लंबे समय तक के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में स्टोइनिस ने 18 गेंद में नाबाद 23 बनाये थे पर वह टीम को जीत नहीं दिला पाये। स्टोइनिस ने बिग बैश लीग में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स की ओर से 705 रन बनाये थे। कमिंस ने कहा ,‘‘ हमने इस बारे में बात की है। नोवाक जोकोविच यूएस ओपन से अप्रत्याशित रूप से बाहर हो गए। उन्होंने गलती से टेनिस बॉल एक लाइन जज के गले पर मार दी। रविवार को चौथे राउंड के मुकाबले में हुई इस घटना के बाद जोकोविच का 29 मैच से चला आ रहा जीत का सफर थम गया। साथ ही वह अपना 18वां ग्रांड स्लैम खिताब जीतने से भी चूक गए। दुनिया के नंबर टेनिस खिलाड़ी जोकोविच पाब्लो केरोनो बस्टा से 5-6 से पहले सेट में पीछे चल रहे थे। चेन्नै सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को लगता है कि धोनी पर चेन्नै की कप्तानी करते हुए भारतीय टीम की कप्तानी की तुलना में कम दबाव होगा। मीडिया ने जब ब्रावो से धोनी के उत्तराधिकारी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि यह कुछ समय से दिमाग में चल रहा होगा। मेरा मतलब है कि एक समय पर हमें सभी को अलग होना पड़ेगा। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कब पीछे हटते हो और इसे किसे संभालने को देते हो। यह रैना हों या कोई युवा।’