Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
14-Sep-2020

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबानों ने कंगारू टीम को 24 रनों से शिकस्त दे दी। इंग्लिश गेंदबाजों ने इतनी कसी गेंदबाजी की कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 232 रनों का लक्ष्य भी दूभर हो गया। इस तरह 3 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए 1-1 से बराबरी कर ली है। अब सीरीज का आखिरी मैच निर्णायक होगा। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने आर्थिक रूप से कमजोर 560 आदिवासी बच्चों की मदद करने के लिए एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के साथ हाथ मिलाया है। तेंडुलकर ने ‘एनजीओ परिवार’ के साथ भागीदारी की है जिसने मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के दूरदराज के गांवों में सेवा कुटीर का निर्माण किया है। इस जिले के सेवानिया, बीलपति, खापा, नयापुरा और जामुनझील गांव के बच्चों को तेंडुलकर की संस्था की मदद से पौष्टिक भोजन और शिक्षा प्रदान की जा रही हैं। भारतीय टीम साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे में एडिलेड ओवल स्टेडियम के पास के एक होटल में जैव सुरक्षा माहौल में रहेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा कि इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी भी एडिलेड में पृथकवास में रहेंगे। आईपीएल नहीं खेलने वाले खिलाड़ी बुधवार को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे एकदिवसीय के बाद स्वदेश लौट आयेंगे। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि इस टूर्नामेंट से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए लय हासिल करने का अवसर मिलेगा। शमी ने कहा, ‘यह अच्छा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं। इससे दौरा शुरू होने से पहले हमारा शरीर खेल के अनुरुप ढ़ल जाएगा। भारतीय टीम ने कोरोना महामारी के कारण पिछले छह माह से कोई मैच नहीं खेला है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के स्ट्राइकर एसवी सुनील ने कहा कि आगामी टोक्यो ओलंपिक तक हमें एक बेहतर टीम बनानी होगी। सुनील ने कहा कि पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने पिछले एक दशक में काफी प्रगति की है और अब टीम पहले से अधिक पेशेवर हो गयी है। सुनील ने मौजूदा भारतीय टीम की तुलना उस समय से की जब उन्होंने 2007 में एशिया कप से अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण किया था। सुनील ने कहा, ष् यह बहुत अलग था जब मैंने साल 2007 में भारत की सीनियर टीम में पदार्पण किया था। अमेरिकी की महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने टखने की चोट के कारण इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने सेरेना के इस टूर्नामेंट से हटने की घोषणा की है। सेरेना का चोट उभरने के कारण उन्हें अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में भी खासी परेशानी हुई थी जिमसें उन्हें विक्टोरिया अजारेंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पहली बार उबेर कप के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम में शामिल खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए लंबे ब्रेक के बाद वह खेल में वापसी के लिए तैयार है। मार्च में कोरोना वायरस के फैलने के बाद से ही सभी मुकाबले स्थगित हो गये थे। वहीं अब थॉमस और उबेर कप फाइनल्स पहला वैश्विक बैडमिंटन टूर्नामेंट होगा जिसका आयोजन तीन से 11 अक्टूबर तक डेनमार्क के आरहस में किया जाएगा। आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न को इंडियन प्रीमियर लीग टीम राजस्थान रॉयल्स ने मेंटोर भी नियुक्त किया है। इस तरह से वह फ्रेंचाइजी के ‘ब्रांड दूत’ की भूमिका के अलावा यह पद भी संभालेंगे। वार्न 2008 में फ्रेंचाइजी के शुरू होने के समय से ही राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हुए हैं और उन्होंने उसी शुरूआती वर्ष में टीम को इंडियन प्रीमियर लीग का एकमात्र खिताब भी दिलाया था। आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की सिर में चोट लगने पर की जाने वाली जांच की दूसरी रिपोर्ट भी सही आयी है लेकिन उन्हें रविवार को एहतियात के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की अंतिम एकादश शामिल नहीं किया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर जारी बोर्ड के प्रवक्ता के बयान में कहा गया, ‘‘ स्टीव दोनों जांच में फिट मिले, लेकिन हमने अतिरिक्त सावधानी और खिलाड़ियों की देखभाल के अपने कर्तव्य के कारण उन्हें आराम देने का फैसला किया है।’’ कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले सत्र के खराब प्रदर्शन के बाद अपने कोचिंग सेट-अप में बदलाव किये हैं और कुछ खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया लेकिन दिनेश कार्तिक उनके साथ बरकरार हैं क्योंकि मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर को उनकी कप्तानी पर काफी भरोसा है। टीम का आईपीएल का पिछला सत्र काफी खराब रहा था और कार्तिक को भारत के सर्वश्रेष्ठ टी20 कप्तानों से से एक गौतम गंभीर के बाद टीम की कमान सौंपी गयी थी। आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने दो सेट गंवाने के बाद पांचवें सेटमें अभूतपूर्व टाइब्रेकर में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष एकल खिताब जीत लिया और दो सेट गंवाकर वापसी करने वाले वह 71 साल में पहले खिलाड़ी बन गए। दर्शकों के बिना आर्थर एशे स्टेडियम में हार की कगार पर पहुंचे थीम ने 2-6, 4-6, 6-4, 6-3 और 7-6 से जीत दर्ज की। लॉकडाउन के बाद देश में खेलों ने धीरे-धीरे पटरी पर लौटना शुरू कर दिया है। कोविड- 19 के बीच पड़ोसी देश चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर संबंध तल्ख हो गए हैं और ऐसे में केंद्र सरकार ने चीन से आयात पर बैन लगा दिया है। बैडमिंटन के लिए शटल्स की आपूर्ति भी चीन से ही होती थी लेकिन अब इस बैन के चलते देश में शटल्स के स्टॉक में भारी कमी हो गई है। देश भर के बैडमिंटन खिलाड़ी यहां तक की नैशनल कैंप में अभ्यास करने वाले खिलाड़ी भी योनिक्स शटल्स का इस्तेमाल करते हैं।