Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Sep-2020

पाकिस्तान में शिया समुदाय के खिलाफ ईशनिंदा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पाकिस्तान के कराची शहर में तहरीक-ए-लबाइक पाकिस्तान (टीएलपी) और अहल-ए-सुन्नत वल जमात (एएसडब्ल्यूजे) ने अल्पसंख्यक शिया समुदाय के खिलाफ रैलियां निकालीं जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया. रैली के दौरान लोगों ने शिया समुदाय के खिलाफ 'शिया काफिर हैं' जैसे नारे लगाए और मुहर्रम के जुलूस पर बैन लगाने की भी मांग की. संयुक्त राष्ट्र में भारत ने चीन को मात देते हुए इकोनॉमिक एंड सोशल काउंसिल से जुड़े आयोग में जगह बना ली है। यह आयोग महिलाओं की स्थिति पर काम करता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने ये जानकारी दी है। तिरुमूर्ति कहा, भारत ने प्रतिष्ठित काउंसिल में सीट हासिल की है। भारत महिलाओं की स्थिति पर आयोग (सीएसडब्ल्यू) का सदस्य चुना गया है। ये बताता है कि महिलाओं को लेकर हमारी प्रतिबद्धता किस तरह की है और महिला सशक्तिकरण की दिशा में हम कितना काम कर रहे हैं। हम सभी सदस्यों का इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं। अमेरिका में चुनावी सरगर्मी के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झटका लगा है। अमेरिकी न्याय विभाग ने ट्रंप के लंबे समय से दोस्त रहे रोजर स्टोन की सजा कम करने के फैसले की आंतरिक जांच का फैसला लिया है। बता दें कि व्हाइट हाउस की तरफ से रोजर स्टोन की सजा कम कर दी गई थी। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने इसी साल जुलाई में 2016 के अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच करने वाले कानूनविदों के सामने झूठ बोलने और गवाहों को प्रभावित करने के लिए दोषी ठहराए गए अपने लंबे समय के दोस्त और सलाहकार रोजर स्टोन की सजा को कम करने को कहा था। पाकिस्तान में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है और प्रधानमंत्री इमरान खान ने ये एलान कर दिया है कि वो अपने देश के लाखों बच्चों को स्कूल कॉलेजों में भेजकर उनके भीतर फिर से आत्मविश्वास भरने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इमरान सरकार के इस कदम को विपक्ष खतरनाक बता रही है और कह रही है कि सरकार दुनिया के सामने अपनी वाहवाही दिखाने के लिए ऐसे कदम उठा रही है। हालात ये हैं कि अब भी लगातार सैंकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन इमरान सरकार आंकड़ों में संख्या कम बताने के लिए रोजाना होने वाले टेस्ट की संख्या कम करती जा रही है। इससे असली आंकड़े सामने नहीं आ पा रहे हैं। दुनिया में अब संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 94 लाख 34 हजार 021 हो चुका है। अच्छी खबर ये है कि ठीक होने वालों की संख्या भी अब 2 करोड़ 12 लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं, महामारी में मरने वालों की संख्या 9 लाख 32 हजार से ज्यादा हो गई है। अमेरिकी राज्य पेन्सिलवेनिया की एक कोर्ट ने कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह संविधान के नियमों के खिलाफ हैं। तुर्की में सरकार ने माना है कि यहां संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नेवादा के एक मैनुफैक्चरिंग प्लांट में पहली इंडोर रैली की। यहां राज्य सरकार की ओर किसी भी इंडोर प्लेस पर 50 से ज्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी है। ट्रम्प ने राज्य के इस नियम को तोड़ा। रविवार रात हुई इस रैली में हजारों समर्थक पहुंचे। इनमें से ज्यादातर बिना फेस मास्क लगाए पहुंचे थे। रैली के आयोजन स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की कोशिश तक नजर नहीं आई। ट्रम्प कैंपेन के नारे लिखे टोपियां पहने समर्थक फोल्डिंग चेयर पर आसपास बैठे थे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में कोरोना की जांच को लेकर उनकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मोदी ने मुझे फोन कर कहा कि आपने कमाल का काम किया है। दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज अमेरिका में ही हैं। नवादा में चुनावी रैली के दौरान ट्रम्प ने यह बयान दिया। इससे पहले ट्रम्प कई बार कश्मीर मुद्दे पर भी मध्यस्थता का दावा करते रहे हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ट्रम्प ने कहा कि हमने बड़े-बड़े देशों की तुलना में सबसे ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए हैं। हमने अपने देश में भारत से भी ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए हैं, जबकि भारत की आबादी करीब डेढ़ अरब है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारतवंशियों को लुभाने की कोशिश तेज हो गई है। डेमोक्रेट्स की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने भारतवंशी ग्रैंडपेरेंट्स की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया- मेरे ग्रैंडपेरेंट्स (नाना-नानी) शानदार थे। मेरे नाना भारत की आजादी के समर्थक थे। मेरी नानी पूरे भारत में घूमी थी और महिलाओं को बर्थ कंट्रोल के बारे में बताती थीं। उनके जुनून और हमारे भविष्य को बेहतर बनाने की जिद से ही आज मैं इस मुकाम पर हूं। पाकिस्तान में एक और हिंदू डॉक्टर का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। डॉक्टर का नाम लाल चंद बागरी बताया गया है। बागरी सिंध प्रांत के तांदो अल्यहार में प्रैक्टिस करते थे। सोमवार रात कुछ अज्ञात लोग उनके घर में घुसे और चाकू से उनका गला रेत दिया। शरीर पर चाकू के कुछ और जख्म मिले हैं। एक साल में किसी हिंदू डॉक्टर की पाकिस्तान में यह दूसरी हत्या है। पिछले साल कराची के करीब लरकाना के गर्ल्स होस्टल में डॉक्टर नम्रता चंदानी का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ हो गया था कि नम्रता की रेप के बाद हत्या की गई है। लगातार चल रहे तनाव के बीच अमेरिका ने चीन को एक और झटका दिया है। यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (सीबीपी) ने चीन से आयातित उत्पादों पर दी जाने वाली पांच तरह की छूट पर रोक के आदेश जारी किए हैं। चीन के शिनजियांग प्रांत के उइगर क्षेत्र में जबरन काम करके बनाए गए उत्पादों पर ये आदेश लागू होगा। यानि यहां बने उत्पादों को पांच तरह की छूट नहीं मिलेगी। अमेरिका का कहना है कि चीनी सरकार इस इलाके में लगातार मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रही है। अक्सर अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार जलवायु परिवर्तन पर बयान देकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। ट्रंप का कहना है कि जलवायु परिवर्तन पर वैज्ञानिकों के अनुमान सही नहीं हैं। कैलिफोर्निया में प्राकृतिक संसाधनों की सचिव वेड क्रॉफोर्ड ने कहा कि हम आपके साथ काम करना चाहते हैं क्योंकि हमें पता है कि जलवायु परिवर्तन का जंगलों पर क्या असर पड़ सकता है। अमेरिका में वेस्चेस्टर का एक स्कूल ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन से जुड़ा कार्टून छात्रों को देने के मामले में निशाने पर आ गया है। इसमें मौजूदा पुलिस की तुलना गुलामों के मालिक और कू क्ल्क्स क्लैन से की गई है। ्य्य्य अश्वेतों का एक ऐसा समूह है जो खुद को सर्वश्रेष्ठ समझता है और इसके निशाने पर अफ्रीकी लोग रहते हैं। वेस्टलेक हाई स्कूल के टीचर क्रिस्टोफर मोरेनो ने 11वीं के छात्रों को पहले ही दिन 8 सितंबर को एक कार्टून दिया जिसे लेकर विवाद हो गया।