Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
17-Sep-2020

ब्रिटेन के अनुभवी खिलाड़ी एंडी मर्रे, कनाडा की यूजीनी बूचार्ड और बुल्गारिया की स्वेताना पिरोंकोवा को को 27 सितंबर से शुरु हो रहे फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है। इस ग्रैंडस्लैम के लिए आठ खिलाड़ियों को वाइल्ड कार्ड मिला है। सर्जरी के कारण लंब समय तक खेल से दूर रहने के कारण मर्रे की रैंकिंग खिसककर 129 तक जा पहुंची है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में बदलाव किया है। अब मुताबिक राष्ट्रीय शिविर में प्रशिक्षण के लिये आने से पहले खिलाड़ियों को 15 दिनों तक पृथकवास में रहना होगा। साइ की ओर से पहले से जारी एसओपी में यह संशोधन किया गया है। साइ के सचिव रोहित भारद्वाज की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति ने इससे पहले देश भर में खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए एसओपी तैयार की थी जिसके मुताबिक पांच महीने के बाद राष्ट्रीय शिविरों में मुक्केबाजी, एथलेटिक्स और बैडमिंटन में अभ्यास को फिर से शुरू किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान कप्तान एबी डीविलियर्स के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सभी खिलाड़ियों के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के गर्म माहौल से तालमेल रखना कठिन होगा। डीविलियर्स ने माना कि अधिकतर खेल रात में खेले जाएंगे पर फिर भी हालात आसान नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, मैं वास्तव में इस तरह की स्थितियों के लिए अभ्यस्त नहीं हूं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सर्जरी के बाद अब पूरी तरह से ठीक हो गये हैं और 19 सितम्बर से शुरू होने वाले आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं। पांड्या इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में भी अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। पांड्या ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय में मुझे एक बात का एहसास हुआ की कोई भी अनफिट नहीं होना चाहता पर खेल में चोटिल होना जिंदगी का ही एक हिस्सा है। खेल मंत्रालय युवा प्रतिभाओं की पहचान के लिए छह राज्यों में खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र (केआईएससीई) स्थापित करेगा। केआईएससीई का दूसरे चरण में असम, दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, मेघालय और सिक्किम में विस्तार होगा। इस साल की शुरुआत में, मंत्रालय ने पहले चरण में कर्नाटक, ओडिशा, केरल, तेलंगाना और उत्तर पूर्व के अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड सहित आठ केंद्रों की पहचान की थी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोन्स ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की कमी खलेगी। ऐसे में सीएसके को रैना की जगह किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहिये। रैना ने निजी कारणों से आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। खबर है कि ऋतुराज गायकवाड़ 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ ओपनिंग मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. दरअसल गायकवाड़ उन 2 खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्‍हें कोरोना हुआ था. बाकी सभी लोग कोरोना से उबर चुके हैं, मगर गायकवाड़ अभी भी कोरोना से संघर्ष कर रहे हैं और क्‍वारंटीन हैं. दूसरी बार उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दो बार कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही गायकवाड़ टीम के बायो बबल में शामिल हो पाएंगे. इसी वजह से वह पहले मैच में चयन के लिए उपलब्‍ध नहीं होंगे. विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को अब तक आईपीएल खिताब नहीं मिला है। ऐसे में टीम का लक्ष्य किसी प्रकार अपना पहला खिताब जीतना है। आरसीबी के पास इस बार क्रिस मौरिस और आरोन फिंच जैसे खिलाड़ी है,जिससे टीम को इस बार विजेता बनने की उम्मीदें हैं। आरसीबी की टीम में हमेशा से ही स्टार खिलाड़ी रहे हैं पर इसके बाद भी उसे हर बार निराशा का सामना करना पड़ा है। तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले राउंड में इटली के 18 वर्षीय खिलाड़ी लोरेंजो मुसेटी से लगातार सेटों में हारकर बाहर हो गए। 10वीं सीड और टूर्नामेंट में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 35 वर्षीय वावरिंका को विश्व में 249वें रैंक के खिलाड़ी मुसेटी ने मंगलवार को 6-0, 7-6 (2) से हराया। अगले राउंड में मुसेटी का मुकाबला जापान के केई निशिकोरी से होगा। चैम्पियन शो डाउन शतरंज के रैपिड मुकाबलो का पहला दिन भारत के लिहाज से शानदार खबर लेकर आया और भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें अपने पर्दापण टूर्नामेंट मे ही शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही दिन सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली। हरिकृष्णा नें सबसे पहले मुक़ाबले मे काले मोहरो से खेलते हुए अमेरिका के दोमिंगेज पेरेज को मात दी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के 13वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में हैं। वह वहां से लगातार तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। उन्होंने आज पूल की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं और उनके साथ टीम के अन्य सदस्य भी हैं।